Home » ताजा खबरें » पशु चिकित्सालय का मामला पहुंचा जिलाअधिकारी के पास

पशु चिकित्सालय का मामला पहुंचा जिलाअधिकारी के पास

कोनिया कटरा स्थित पशु चिकित्सालय का मामला पहुंचा जिलाअधिकारी के पास धीरेंद्र राय पर कार्यवाही की मांग

भदोही जिले के ग्रामीण अंचल कोनिया क्षेत्र मे स्थित कटरा बाजार के पशु चिकित्सालय का मामला 4 मई 2023 के बाद एक बार फिर से जिलाअधिकारी गौरांग राठी के पास पहुंचा है,जिलाअधिकारी को सौपे गए शिकायती पत्र में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष सहित अन्य किसान ,पशुपालक जिलाअधिकारी दरबार में शिकायत लेकर पहुंचे।

कटरा स्थित पशु चिकित्सालय पर तैनात डॉक्टर धीरेंद्र राय 2017 से इस पशु चिकित्सालय पर तैनात हैं लेकिन वह घर बैठे केवल तनख्वाह उठाते रहे हैं ,मामला मई महीने में उस समय प्रकाश में आया जब भारतीय किसान संघ ने पशु पालकों की मांग पर उक्त चिकित्सालय स्थलीय रूप से निरीक्षण किया और ट्विटर पर जिलाधिकारी महोदय के पास किया।

शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए मौके पर जांच कराई ,जिसमें कार्यालय में सालों से ताला बंद पाया गया दफ्तर की फाइलें, कुर्सी ,मेज,दरवाजे ,और दस्तावेज में दीमक और मिट्टी का जमा होना पाया गया जो यह सिद्ध करता है कि धीरेंद्र राय द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं किया गया और वर्ष 2017 से 2023 तक का वेतन घर बैठे लिया गया।।पशु चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही ना होने के कारण आज सोमवार 31 जुलाई को भारतीय किसान संघ ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा और धीरेंद्र राय पशु चिकित्सा अधिकारी कटरा के ऊपर विधिक विभागीय कार्यवाही की मांग करते हुए असंवैधानिक तरीके से पिछ्ले 6 सालों से लिए गए वेतन की रिकवरी की मांग की गई है जो कि 6 साल का वेतन भारत सरकार के खाते में वापस जमा कराते हुए ,धीरेंद्र राय के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के साथ-साथ कटरा पशु चिकित्सालय पर जल्द से जल्द नवीन पशु चिकित्सक की नियुक्ति करने का भी आग्रह किया गया है।

ये भी पढ़ें- इलाज कराने अस्पताल पहुंच गए ‘बजरंगी’, लोगों के उड़े होश

भा. कि. संघ ने कहा यदि उक्त शिकायत पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो भारतीय किसान संघ और स्थानीय पशु पालक आगे उग्र आंदोलन करेंगे और माननीय मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजेंगे ।।

(जितेंद्र पाण्डेय की रिपोर्ट)

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News