पानी निकासी ना होने के कारण बज बजा रही सड़कें
संवाददाता/ उमेश चंद्र साहू
यूपी/ प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के कौड़िहार ब्लाक के अंतर्गत नवाबगंज में पानी निकासी ना होने के कारण सड़कें बज बजा रही है। लखनऊ रोड पर ही नवाबगंज चौराहा जो पहले कभी विधानसभा हुआ करता था।आज उसकी हालत बद से बदतर है। फल विक्रेता मनोज साहू बताते हैं कि अगल बगल की नालियां मिट्टी से पट गई हैं ।जिसके कारण बरसात के पानी का निकासी ना होने के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है ।और उसी पानी में जब कूड़ा डाल दिया जाता है तो वह बदबू भी देता है ।
सड़कों के किनारे पानी भरा रहता है जब भी कोई भारी वाहन तेजी से पानी से होकर निकलता है तो गंदा पानी उछलकर दुकान के ऊपर पड़ता है अगल-बगल के दुकानदार पानी निकासी ना होने के कारण लोगों में आक्रोश की भावना देखी जा सकती है । इसी रोड से बड़े बड़े अफसर आते जाते रहते हैं ।पर किसी की नजर नवाबगंज की दुर्दशा पर नहीं पड़ती ।और वहां के रहने वालों को घुट घुट के जीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
इन्हें भी पढ़ें ब्लॉक मुख्यालय होलागढ़ का घेराव व ज्ञापन दिया गया