Home » सूचना » 7/15 के कमरे में कैसे हो जन-सुनवाई कहा बैठे अधिकारी और कहा बैठे फरियादी

7/15 के कमरे में कैसे हो जन-सुनवाई कहा बैठे अधिकारी और कहा बैठे फरियादी

7/15 के कमरे में कैसे हो जन-सुनवाई कहा बैठे अधिकारी और कहा बैठे फरियादी।

उत्तर प्रदेश कौशांबी

रिपोर्टर अमित कुमार

कौशांबी। जिले के सराय अकिल कोतवाली बेनी राम कटरा की चौकी लम्बाई और चौड़ाई सुनकर हैरानी होगी या फिर यूं कहा जाए कि जिले की सबसे छोटी चौकी जिसकी लम्बाई 15 फिट और चौड़ाई 7 फिट है अब सोचने वाली बात है कि इतनी छोटी सी जगह में वहा पर डियुटी करने वाले कर्मचारि कैसे रहते होंगे

कहा रखे मेज कुर्सी और कहा रखे कागजात यहा तक की शौचालय कि कोई व्यवस्था नहीं है इतनी छोटी जगह में कैसे हो जन सुनवाई न तो फरियादी के लिए जगह है न तो पुलिस के लिए जगह है फरियादी इस तरह की उमस भरी गर्मी में भटकते रहते हैं।

जान जोखिम में डालकर पुलिस करती है डियुटी

यदि देखा जाए तो चौकी पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर डियुटी करते हैं चौराहा के बीच में चौकी होने के कारण कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है रात में भय बना रहता है जिसके कारण रात भर पुलिस चौकी के बाहर बैठे रहते हैं देखना है कि उच्च अधिकारी चौकी के बारे में क्या करते हैं।

इन्हें भी पढ़ें छात्र को सेल्फी लेना पड़ा भारी, नदी से 24 घण्टे बाद शव हुआ बरामद।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News