Home » धर्म » मोहर्रम जुलूस में अव्वल श्रेणी की ताजिया का लोगों ने किया प्रशंसा

मोहर्रम जुलूस में अव्वल श्रेणी की ताजिया का लोगों ने किया प्रशंसा

मोहर्रम जुलूस में अव्वल श्रेणी की ताजिया का लोगों ने किया प्रशंसा। कई महीनों से मेहनत कर ताजिया को बनाया था ताजियादारी।

लालगोपालगंज प्रयागराज: मुहर्रम के अवसर पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। इस अवसर हजरत इमाम हुसैन व हसन की शहादत को याद किया गया। बताते चलें कि मुहर्रम का पर्व मुस्लिम समुदाय के लिए गहन दुख का समय माना जाता है। मुहर्रम के पहले दिन को अल हजरी तथा दसवें दिन को आशूरा के रूप में मनाया जाता है। इस बार नगर पंचायत में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण सकुशल तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मूड में दिखा। शनिवार को सुबह से ही जिले के आला अधिकारी मुहर्रम के जुलूस की तैयारियों को लेकर संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील स्थानों का जायजा लेते नजर आए।

वहीं उपद्रवकारियों पर भी कड़ी निगरानी रखी गई। फिलहाल मातमी जुलूस व ताजिया साथ लेकर अकीदतमंदों ने लालगोपालगंज पूरा क्षेत्र व प्रतापगढ़ के बछरौली, बाड़ूपुर, बिहारिया गांव की ताजिया कर्बला मैदान पहुँचा जहां पर अनेको गांव से आई ताजिया का मिलान हुआ। मोहर्रम का जुलूस मगरिब के समय यानी सूर्यास्त तक कर्बला मैदान में आती रही जिसे देर रात तजियादारो ने बिहारिया गांव की ताजिया को बनावट और खूबसूरती के मामले में अववल प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया गया। इस मौके पर मोअज्जम, नफीस, फरहान उल्ला, हेसाम,सरफराज,कामरान, हसनैन, परवेज, जाबिर, इरफान जलील, आमिर, उजैफ, तौहीद, वसीम, नाजिम एवं तजियादार आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इन्हें भी पढ़ें पानी निकासी ना होने के कारण बज बजा रही सड़कें

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News