श्रृंगवेरपुर धाम के हनुमान गढ़ी में महंत कमल नयनदास जी महाराज की अगुवाई में आरती का कार्यक्रम संपन्न हुई
संवाददाता संगीत मिश्रा
जनपद प्रयागराज
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में श्रावण अधिक पूर्णिमा के दिन तीर्थो के राज संगम नगरी प्रयागराज जनपद के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कर्म भूमि व निषादराज की पावन भूमि श्रृंगवेरपुर धाम के हनुमान गढ़ी में महंत कमल नयनदास जी महाराज की अगुवाई में कुटुम्ब प्रबोधन मातृशक्ति आयाम प्रयागराज विभाग प्रमुख प्रतिमा मिश्रा द्वारा गंगा आरती उतारी गई व जय श्री राम जय गंगा मैया जय बजरंग बली का नारा जोरदार लगाया गया नारा इतना जोरदार था की पूरा गुंजामयन हो उठा।
आरती के तत्पश्चात निषादराज गुह प्रभु श्री राम की प्रतिमा के बगल आश्रम में महाराज कमल नयन दास जी व उनके शिष्यों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया
ततपश्चात आये हुए सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया और सभी भक्तों ने माँ गंगा का चरण स्पर्श कर गंगा मैया से आशीर्वाद मांगा।
इस कार्यक्रम के दौरान महाराज जी ने कहा कि आज गंगा मैया की आरती करके सभी सनातन धर्म के लोगो जगाने व जागृत करने का काम किया जा रहा है सभी सनातन धर्म के लोगो को चाहिये कि अपने धर्म से ज्यादा ज्यादा लोग जुड़कर गंगा आरती में शामिल होकर अपने भविष्य को कृतार्थ बनाये वही महाराज जी ने कहा आरती का कार्यक्रम आज से शुरुआत हो गया है अब प्रत्येक मंगलवार को आरती का कार्यक्रम रखा जायेगा जिसमे सभी शिष्यों व भक्तों को आना होगा।
इस मौके पर बायोवेद डायरेक्टर डॉ वीके द्विवेदी, गुड्डू शर्मा, सुरेंद्र मिश्रा, कृष्णा केसरवानी राधा केसरवानी, कल्लू बाबा, सौरभ तिवारी, अवधेश गुप्ता, मनोज मित्तल आदि सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।
इन्हें भी पढ़ें नहर पुलिया के पास धंसी सड़क, बनी खतरे का सबब, विभाग मौन।