Home » ताजा खबरें » बांसार के ग्राम प्रधान पर लगा आवास के नाम पर 20000 रुपए मांगने एवं मारपीट का आरोप

बांसार के ग्राम प्रधान पर लगा आवास के नाम पर 20000 रुपए मांगने एवं मारपीट का आरोप

ग्राम प्रधान वा उक्त दबंग द्वारा मुझे धमका कर कह रहे हैं

जिला झांसी तहसील टहरौली क्षेत्र के ग्राम बांसार के ग्रामीण पप्पू पुत्र काशीराम ने उपजिलाधिकारी टहरौली अब्दुल कलाम से शिकायत कर कहा की प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत वह अपने आवास का निर्माण कार्य करा रहा है।

जिसकी पहली किस्त मेरे बैंक के खाते में आ चुकी है दूसरी किस्त मिलने के बाद ग्राम प्रधान ने मुझे अपने घर बुलाकर 20000 रुपए की मांग करने लगे रुपए देने से जब मैंने मना किया तो प्रधान सहित उनके परिवार के लोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट कर दी वहीं पीड़ित जब उल्दन थाने में शिकायत लेकर पहुंचा तो वहां पर भी उसकी सुनवाई नहीं हुई ग्राम प्रधान वा उक्त दबंग द्वारा मुझे धमका कर कह रहे हैं अगर पैसे नहीं दिए तो तुम्हारे उपर हरिजन एक्ट जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा लिखवा देगे

संवाददाता अनिल कुशवाहा

ये भी पढ़ें- ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष बने रामशरण (भैयाजी) कुशवाहा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

डीपीएम बहसूमा की फुटबॉल टीम के जीतकर आने पर विद्यालय में जोरदार स्वागत

डीपीएम बहसूमा की फुटबॉल टीम के जीतकर आने पर विद्यालय में जोरदार स्वागत बहसूमा संवाददाता डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा की