नहीं ध्यान दे रहे हैं जिम्मेदार
रिपोर्टर अमित कुमार
योगी जी द्वारा गौशाला के प्रति सख्त निर्देश देने के बावजूद भी जिम्मेदार खरे नहीं उतर रहे हैं बताते चलें कि सराय के नगर पंचायत के जिम्मेदार गौशाला में मौजूद गोवंश ओं को सही ढंग से चारा की व्यवस्था करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं।
काम खुराक के कारण जानवर कमजोर होते जा रहे हैं सराय अकिल नगर पंचायत चेयरमैन अनूप सिंह ने जानकारी दिया कि इससे जिम्मेदार सही तरीके से जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं।
अनूप सिंह ने कहा कि चाहे जैसा भी हो गोवंश ओं की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है चाहे चंदा करना पड़े लेकिन गौशाला में उपस्थित गोवंश को भूखा नहीं रखा जाएगा चेयरमैन द्वारा किए गए कार्यों की लोगों ने सराहना की।
ये भी पढ़ें- बांसार के ग्राम प्रधान पर लगा आवास के नाम पर 20000 रुपए मांगने एवं मारपीट का आरोप

Post Views: 489