योगी के पुलिस के हाथ नही पहुँच पा रहे है उन दरिन्दों तक जिसने दिए थे मासूम नवजात को दस से अधिक घाव।
दो सप्ताह बाद भी पॉलीथिन में मिले मासूम नवजात के बारे में कनैली पुलिस नही लगा पाई कोई सुराग।
कौशाम्बी। किसी ने सच ही कहा है अब समाज मे इंसान कम और दरिंदे ज्यादा हैं और उन्हीं दरिंदों ने एक नवजात मासूम बच्ची को धारदार हथियार से 10 से अधिक घाव देकर पॉलिथीन में लपेटकर मारता हुआ छोड़ कर सराय अकिल क्षेत्र के ग्राम भखन्दा में मरता हुआ फेंककर भाग गए। सुबह जब गांव की महिलाएं खेत की ओर जा रही थी तभी उनकी नजर पॉलीथिन में लिपटी हुई किलकारी मार रही आवाज की ओर गई। महिलाओं ने तुरंत पॉलीथिन से नवजात को मुक्त कराया और इसकी जानकारी ग्रामप्रधान और ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामप्रधान ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने नवजात को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
नवजात की हालत जिसने भी देखी आंसू नही रोक पाया। काफी मशक्कत के बाद भी नवजात के शरीर से खून बंद नही हो पाया और कुछ घंटों बाद ही उस मासूम की सांसे थम गई। हालांकि पुलिस ने अज्ञात के नाम से मामला कायम कर लिया है लेकिन उसके हाथ अभी खाली है। वहीं डॉक्टर ने बताया कि नवजात का डीएनए सेम्पल भी लिया जाएगा ताकि भविष्य में पुलिस को जिस पर शक हुआ तो बाद में मैच किया जाएगा।
अभी पुलिस तलाश कर रही है। लोगों को उम्मीद है की अपराधी पकड़े जायेगे और कठोर से कठोर सजा दिलवाएगी।
रिपोर्टर अतुल तिवारी
इन्हें भी पढ़ें 50 दिन में 40 बार हुई थी अशरफ-विजय की बातचीत