Home » दुर्घटना » धधकता ट्रांसफॉर्मर बना हुआ है मुसीबत

धधकता ट्रांसफॉर्मर बना हुआ है मुसीबत

धधकता ट्रांसफॉर्मर बना हुआ है मुसीबत, मोहल्ले में बिजली, पानी की किल्लत

भदोही : सीतामढी पावर हाउस से कोनिया क्षेत्र के तुलसीकला गांव के ब्राह्मण बस्ती में लगाया गया 16 केवीए का विद्युत् परिवर्तक आग की लपटे देता है,बिजली नहीं।
बता दें कि गांव के बीचों बीच सड़क किनारे लगे सौभाग्य योजना के ट्रांसफॉर्मर से आग की लपटे निकलती रहती है। इस ट्रांसफॉर्मर से ब्राह्मण बस्ती के साथ साथ ही हरिजन परिवारों की भी विद्युत् आपूर्ति होती है।
1912 पर शिकायत दर्ज कराई गईं हैं लेकीन ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जानें से मोहल्ले में किल्लत हो रहि है।
एक ओर जहां सूबे की योगी आदित्यनाथ की सरकार दावा करती हैं की 24 घण्टे के भीतर ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जाता है वहीं भदोही जिले के सीतामढी पावर हाउस के जेई माधव द्विवेदी से बात करने पर उनके द्वारा सौभाग्य योजना के ट्रांसफॉर्मर की कमी होने से देर होने की बात कही।ट्रांसफार्मर उपलब्ध होते ही लगवाने की बात भी कही।
एक ओर जहां पुरी कोनिया बिजली के लो वोल्टेज और ट्रिपिंग के वजह से परेशान है वहीं तुलसीकला के ब्राह्मण बस्ती और हरिजन बस्ती को बिजली के अभाव में बडी उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्टर जितेंद्र पांडेय

इन्हें भी पढ़ें दरिंदों ने मासूम नवजात को दिए दस से अधिक घाव,

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS