जनसंवाद सेल का दिखने लगा प्रभावी असर, शिकायत निस्तारण में शीर्ष पर पंहुचा भदोही
आईजीआरएस शिकायतों के प्रभावी निस्तारण में पूरे प्रदेश में भदोही प्रथम स्थान पर जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में प्रदेश में आईजीआरएस मूल्यांकन रिपोर्ट की माह जुलाई में भदोही अव्वल रहा।
जनपद भदोही द्वारा विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो में आई जी आर एस शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आईजीआरएस मूल्यांकन रिपोर्ट में माह जुलाई 2023 की रैंकिंग के संदर्भ में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि पूरे प्रदेश में भदोही 98.46 लक्ष्य प्राप्ति के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जनसंवाद के माध्यम से शिकायतकर्ताओ को सुन कर किया गया निस्तारण।
जिलाधिकारी गौरांग राठी व कुंवर वीरेंद मौर्य, अपर ज़िलाधिकारी(वि0/रा0), नोडल अधिकारी जनसुनवाई ने शासन की सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के आई जी आर एस के प्रभावी निस्तारण में लगे ई गवर्नेंस टीम व सभी अन्य विभागों के अधिकारियों,कर्मचारियों को बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किया है जिनके सतत तत्परता और लगन के साथ कर्तव्य निर्वहन के कारण पूरे प्रदेश में भदोही जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।
संवाददाता जितेंद्र
ये भी पढ़ें- सरकार पढ़ रही है आपके WhatsApp मैसेज!