क्षेत्र पंचायत सदस्य को मीटिंग का मानदेय ना मिलने से नाराज बीडीसी ग्राम विकास अधिकारी से मिले
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्य की एक टीम आकर ग्राम विकास अधिकारी से मिले मिलने के बाद सरकार की योजना के अंतर्गत जो मानदेय क्षेत्र पंचायत सदस्य को मिलता है मीटिंग का उसको ना मिलने से नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक का घेराव करने के लिए श्रृंगवेरपुर ब्लॉक पहुंचे जहां ग्राम विकास अधिकारी के आश्वासन पर क्षेत्र पंचायत सदस्य वापस लौट गए।
ग्राम विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया की मनरेगा में जो कार्य हुआ है पहले उसका पेमेंट करने के बाद ही आप लोगों को मीटिंग का मानदेय दिया जाएगा जबकि ब्लॉक के बड़े बाबू के द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बाद भी क्षेत्र पंचायत सदस्य को मानदेय नहीं मिला जिसकी वजह से नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक का घेराव करने श्रृंगवेरपुर ब्लॉक पहुंचे ब्लॉक पहुंचकर ग्राम विकास अधिकारी से मिले जिसमें बड़े बाबू के ऊपर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया की यह डेट पर डेट देते रहते हैं कभी 15 तारीख कभी 2 दिन बाद कभी 4 दिन बाद यही देते हैं डेट जिसकी वजह से नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम विकास अधिकारी के आश्वासन पर वापस लौट गए हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना है कि अगर हम लोगों को 5 दिन में मीटिंग का मानदेय नहीं दिया गया तो हम लोग ब्लॉक परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे
आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य को पहले ₹500 रुपए एक मीटिंग करने का मिलता था जो मीटिंग ब्लॉग पर ब्लॉक प्रमुख और ग्राम विकास अधिकारी के समक्ष होती थी लेकिन बाद में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस मीटिंग का मानदेय बढ़ाकर ₹1000 रुपया कर दिया गया लेकिन ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के बड़े बाबू आज तक क्षेत्र पंचायत सदस्य को मानदेय नहीं दिए क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा बड़े बाबू के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे लेकिन ग्राम विकास अधिकारी के आश्वासन पर जो 4 दिन का समय मांगे हैं उसी के आधार पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने अपने घर चले गए और ग्राम विकास अधिकारी से यह अनुरोध किए हैं कि अगर हम लोगों को 5 दिन में मीटिंग का मानदेय नहीं दिया जाएगा तो हम लोग ब्लॉक परिसर में धरना देंगे।
क्षेत्र पंचायत सदस्य का कहना है अब देखते हैं उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर ब्लॉक के बड़े बाबू पर क्या कार्रवाई की जाती है ब्लॉक के बड़े बाबू के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।
संवाददाता/ संजीत मिश्रा
इन्हें भी पढ़ें ग्राम प्रधान द्वारा किया गया सराहनीय कार्य