भदोही जिले के कोनिया क्षैत्र के तुलसीकला गांव के रिटायर बीडीओ श्री राजधर पाण्डेय के नाती का हुआ MBBS में एडमिशन।
बता दें कि अजय शंकर पाण्डेय (बऊ) एम्स भोपाल एमपी में कार्यरत हैं। प्रांजल पाण्डेय की प्राथमिक शिक्षा एमपी भोपाल में ही सम्पन्न हुई है। प्रांजल पाण्डेय ने नीट क्वालीफाई कर के कोलकाता के ESIC MEDICAL COLLEGE जोका में लिया एडमिशन।
प्रांजल पाण्डेय के दादा राजधर पाण्डेय एमपी में बीडीओ के पद से रिटायर हुए हैं। राजधर पाण्डेय बड़े ही धार्मिक भावनाओं वाले व्यक्ति हैं और एक अच्छे लेखक जिन्होंने श्रीमदभगवत गीता का अपने शब्दों में पद्यानुवाद किया है जिसकी 5000 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित भी हुई है,और वर्तमान में राजधर पाण्डेय सम्पूर्ण श्री मदभागवतमहापुराण ग्रंथ का भी पद्यानुवाद किया जा रहा है।
प्रांजल पाण्डेय के एमबीबीएस में एडमिशन की ख़बर से पूरे गांव में खुशी का माहौल है, ग्राम सभा के सभी लोगों ने मिठाईयां बांट कर खुशियां मनाईं और भविष्य के MBBS डाक्टर प्राजंल को शुभ कामनाएं दी। ख़बर लगते ही राजधर पाण्डेय के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
जितेंद्र पाण्डेय की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- ग्राम प्रधान द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
