रेल विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, पटरी टूटी होने की वजह से गंगा-गोमती-एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची रेल विभाग की बड़ी लापरवाही
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के लालगोपालगंज स्टेशन से पहले पिलर नंबर 26/6 के पास रेल पटरी टूटी होने की वजह से गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची ट्रेन अगर दुर्घटनाग्रस्त होती रेलवे विभाग की घोर लापरवाही कहीं जा सकती है।
आपको बताना चाहते हैं प्रयागराज घाट रेलवे स्टेशन से चलकर लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज से लखनऊ जा रही थी तभी लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन से पहले पटरी टूटी होने की वजह से ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी लेकिन ड्राइवर की सूझ-बूझ की वजह से बड़ी घटना होने से बची यह रेलवे विभाग बड़ी लापरवाही कहीं जाएगी अगर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होती ट्रेन में काफी यात्री सवार थे और बड़ी घटना को अंजाम दे देता लेकिन ड्राइवर की सूझ-बूझ की वजह से यह घटना होने से बच गई रेल विभाग को सूचना दिया गया सूचना पर पहुंची रेलवे विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचकर तत्काल पटरी को ठीक करवा कर फिर ट्रेन को रवाना किया गया।
संवाददाता संजीत मिश्रा
इन्हें भी पढ़ें सुप्रीम कोर्ट राहुल-गांधी की सजा पर लगाई रोक