Home » दुर्घटना » कुंए में गिरने से मासूम की मौत, माता-पिता का था इकलौता बेटा था

कुंए में गिरने से मासूम की मौत, माता-पिता का था इकलौता बेटा था

काफी प्रयास के बाद कुंए में से मासूम के शव को निकाल लिया गया। हादसे से घर में कोहराम मच गया। ओनौर गांव के अयोध्या प्रसाद बिंद घर पर रहकर खेती-बारी करते हैं।

ऊंचडीह बाजार: इलाके के ओनौर गांव में शनिवार सुबह कुंए में गिरने से एक मासूम की मौत हो गई। वह दरवाजे पर खेल रहा था कि कुंए में गिर गया। जिससे वह हादसे का शिकार हो गया। परिजनों की सूचना पर मौके पर मेजा के प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह के साथ फायर कर्मी पहुंच गए। काफी प्रयास के बाद कुंए में से मासूम के शव को निकाल लिया गया। हादसे से घर में कोहराम मच गया। ओनौर गांव के अयोध्या प्रसाद बिंद घर पर रहकर खेती-बारी करते हैं।

उनका इकलौता बेटा अवनीश (2) शनिवार सुबह घर के पास खेल रहा था कि अचानक खेलते-खेलते कुंए में गिर गया।

परिजनों की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस के साथ फायर कर्मी पहुंच गए। घंटे भर के अंदर कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने कुंए के अंदर से मासूम के शव को निकाल लिया। शव को देख परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों की मांग पर पुलिस ने पंचायतनामा कर शव को सौंप दिया। मां सुनीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मेजा के प्रभारी थानाध्यक्ष ने कुंए में जहरीली गैस होने का अंदेशा जताया है।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज में टला बड़ा रेल हादसा, टूटी पटरी देख किसान ने लहराया गमछा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News