भिंड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के रौरा का पुरा गांव के पास यात्रियों से भरी हुई अनियंत्रित बस पलटी, दो दर्जन से ज्यादा यात्री हुए घायल हो गए
मध्य प्रदेश : ड्राइवर पीने लगा पानी तो बस हुई अनियंत्रित नहर में गिरी।
उत्तर प्रदेश के हनुमंतपुरा से भिंड जा रही यात्री बस रौरा पुरा गांव के पास अनियंत्रित हो गई, जिससे करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए वही 8 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जैसे ही बस पलटी बस में अफरा-तफरी मच गई, बताते चलें आपको की रौरा पुरा गांव के पास ड्राइवर चलती बस में पानी पीने लगा जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे जैसे ही बस उतरी तो बस का अगला पहिया मिट्टी में दशक गया जिसके चलते बस नहर में जा गिरी वही बस में अफरा-तफरी मच गई वही बस के दरवाजे भी बंद हो गए।
आपातकालीन में बस का मुख्य कांच यात्रियों द्वारा आनंद में तोड़ दिया गया जिसके बाद सभी यात्री बाहर निकल गए वहीं स्थानीय लोगों ने इस मामले की पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे नयागांव थाना प्रभारी आलोक सिंह तोमर ने 108 और हंड्रेड डायल की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया वहीं मौके पर डीएसपी हेड क्वार्टर मौके पर पहुंचे तब तक घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया।
करीब दो दर्जन से ज्यादा घायल बस यात्रियों में 8 यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। बस में सवार यात्री तिलक सिंह का कहना है कि बस का ड्राइवर पानी पीने लगा जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई। गनीमत यह रही कि नहर में पानी नहीं था क्योंकि बस अनियंत्रित होकर नहर में ही गिरी थी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वही एंबुलेंस चालकों ने सक्रियता दिखाते हुए घटनास्थल पर एक दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस पहुंच गई थी।
राम भुवाल पाल की रिपोर्ट
इन्हे भी पढ़ें कुंए में गिरने से मासूम की मौत, माता-पिता का था इकलौता बेटा था