Home » ताजा खबरें » साहब, अभी में जिंदा हूं, कृषि विभाग ने घोषित कर दिया मुर्दा

साहब, अभी में जिंदा हूं, कृषि विभाग ने घोषित कर दिया मुर्दा

साहब मैं जिंदा हूं, मगर कृषि विभाग ने मुझे मुर्दा घोषित कर दिया है। मृतक घाेषित कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीन किस्त का भुगतान नहीं किया गया है।

प्रतापगढ़: शुक्रवार को डीएम कैंप कार्यालय पर अपना दर्द लेकर 79 वर्षीय किसान शीतलादीन सिंह पहुंचे। खुद के जिंदा होने का प्रमाण देते हुए न्याय की गुहार लगाई। मृत दर्शाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को बंद करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाले दो-दो हजार रुपये काफी राहत देते हैं। मगर जिन किसानों को पहले रकम मिल रही थी और अब नहीं मिल रही है, उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। संडवा चंडिका विकास खंड के डंगरी गांव निवासी शीतलादीन सिंह ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में डीएम से अपनी व्यथा सुनाई , तो वह दंग रह गए।

शीतलादीन की मानें तो पीएम किसान सम्मान निधि की ग्यारह किस्त का भुगतान उन्हें किया गया है। तीन किस्त नहीं मिलने पर वह कृषि विभाग पहुंच गए और रुपये नहीं मिलने का कारण जानना चाहा। काउंटर बैठे कर्मचारी ने बताया कि सत्यापन में आपको मृतक दिखा दिया गया है. इसलिए आपके खाते में किस्त नहीं आ रही है। उन्होंने अपनी खतौनी, आधारकार्ड और बैंक पासबुक को जिंदा होने का साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया। डीएम ने उपकृषि निदेशक को पत्र लिखकर किसान का नाम जोड़वाने को कहा है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का समय-समय पर सत्यापन कराया जाता है, लेखपाल ने मृत होने की रिपोर्ट भेजी होगी. उसी के आधार पर किस्त बंद हुई होगी। किसान के सभी अभिलेख लेकर लखनऊ भेजकर सूची में नाम शामिल करा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी 2 दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News