ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी की अनियंत्रित होकर पलट गई
संवाददाता संजीत मिश्रा
प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत कसारी गांव के सामने लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार में आ रही प्रयागराज की तरफ से ट्रक पलट गई यह हादसा सुबह लगभग 5:00 बजे का है ड्राइवर और खलासी को काफी चोट आई तेज आवाज सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गए और किसी तरह से ड्राइवर और खलासी को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया ड्राइवर और खलासी को बाहर निकालने में ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत से दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया गंभीर चोट आने की वजह से दोनों लोगों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।
आपको बताते चलें भोर में लगभग 5:00 बजे ट्रक ड्राइवर को लगभग नींद आ जाती है ड्राइवर की लापरवाही की वजह से कभी-कभी बड़े हादसे भी हो जाते हैं सौभाग्य रहा की ट्रक प्रयागराज की तरफ से आ रही थी लखनऊ की तरफ जा रही थी गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी और ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया और गाड़ी गड्ढे में जाकर पलट गई जिससे ड्राइवर और खलासी को गंभीर चोटें आई हैं अगर सामने से कोई गाड़ी आ जाती तो हादसा और बड़ा हो सकता था।
लेकिन सौभाग्य था कि सामने कोई गाड़ी नहीं थी इसलिए हादसा यही तक सीमित रहा किसी को कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ लोगों ने मौके पर थानाध्यक्ष नवाबगंज को सूचना दिए मौके पर थाना नवाबगंज की पुलिस पहुंचकर ड्राइवर और खलासी को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- साहब, अभी में जिंदा हूं, कृषि विभाग ने घोषित कर दिया मुर्दा