पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च, स्थानीय लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा..
एटा: थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम पवास व लखमीपुर में माह मई में हुई गौकशी की घटना से संबंधित अभियुक्तों को जनपदीय पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है।
शनिवार दिनांक 05.08.2023 को उक्त घटना से संबंधित कुछ अभियुक्तों की जमानत होने की अफवाह फैल गई जिससे पवास और लखमीपुर के ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया, इस अफवाह की जानकारी जब जनपदीय पुलिस को हुई तो जनपदीय पुलिस द्वारा एसएसपी एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन, एएसपी एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा व एएसपी क्राइम एटा श्री विनोद कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री विक्रांत द्विवेदी के नेतृत्व में ग्राम पवास व ग्राम लखमीपुर में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया साथ ही स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए अफवाह का खण्डन कर उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
संवाददाता विष्णु रावत
ये भी पढ़ें- हादसों में दो लोगों की मौत, घर में मची चीख