Home » ताजा खबरें » बदल गई सीएचसी कौड़िहार की तस्वीर

बदल गई सीएचसी कौड़िहार की तस्वीर

सीएचसी कौड़िहार अधीक्षक डॉ अनुराग तिवारी के आने से हॉस्पिटल में हुआ काफी सुधार

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के कौड़िहार ब्लाक अंतर्गत कौड़िहार सीएचसी में इस समय सीएचसी अधीक्षक अनुराग तिवारी के आने के बाद हॉस्पिटल में काफी सुधार देखने को मिला लोगों को दवा भी मिल रही है और डॉ अनुराग तिवारी बच्चों के बहुत अच्छे डॉक्टर हैं महिलाएं सुबह से ही अपने बच्चे को दिखाने के लिए सीएचसी कौड़िहार पहुंचने लगती हैं और 10:00 बजे तक हॉस्पिटल में अच्छी खासी भीड़ लग जाती है लगभग डेली सौ से डेढ़ सौ पेशेंट आते हैं अधीक्षक डॉक्टर अनुराग तिवारी द्वारा किसी भी पेशेंट को वापस नहीं किया जाता जरूरत पड़ने पर घंटे 2 घंटे स्ट्रा भी बैठते हैं अगर 2:00 बजे तक पेशेंट नहीं देख पाते भीड़ ज्यादा लग जाती है तो डॉ अनुराग तिवारी तब तक कुर्सी नहीं छोड़ते जब तक पूरे पेशेंट को देख नहीं लेते और दवा नहीं लिख देते उनको देखने का सिलसिला जारी रहता है और पूरे पेशेंट को देखकर दवा देने के बाद ही उठते हैं।

कुछ लोगों द्वारा अधीक्षक अनुराग तिवारी के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाया जा रहा था लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जब से डॉक्टर साहब आए हैं हम लोगों को दवा भी मिल जाती है और इनकी लिखी हुई दवा से हमको और हमारे बच्चों को आराम मिल जाता है।

जो हम लोग अपने बच्चों को लेकर प्रयागराज हॉस्पिटल में दिखाने जाते थे वहां पर 200- 300 रुपए फीस देते थे फिर भी आराम हो जाए तो ठीक है नहीं तो वह पैसा हमारा बेकार चला जाता था इस समय यह सुविधा हमारे सीएचसी कौड़िहार डॉ अनुराग तिवारी द्वारा हम लोगों को मिल रही है।

ग्रामीणों में डॉ अनुराग तिवारी की काफी प्रशंसा हो रही है लोगों का कहना है कि इसी तरह डॉक्टर सभी सरकारी हॉस्पिटल में आ जाएं तो हम लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में क्यों जाएं।

संवाददाता/ संजीत मिश्रा

ये भी पढ़ें- दबंगों द्वारा शाम को मिली धमकी और रात्रि में हुआ मर्डर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News