सर्द गर्म के मौसम में बुखार ने पकड़ी रफ्तार और आंखें हुई लाल
संवाददाता उमेश चंद्र साहू
स्वस्थ न्यूज़: बदलते मौसम की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़िहार प्रयागराज में लोगों की भीड़ देखी जा सकती है ।बुखार के साथ-साथ काफी मात्रा में लोगों की आंखें लाल हो गई है।
बुखार से बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं। अनुराग तिवारी ने बताया कि जिसकी आंखें लाल हैं वह धूप में न निकले । यदि इमरजेंसी में बाहर निकलना भी पड़े तो चश्मा लगा कर निकले। और समय-समय पर आंख में ड्रॉप जरूर डालें।
बुखार होने पर डॉक्टर के परामर्श लेकर ही दवा ले। थर्मामीटर से दिन में दो बार रिकॉर्ड अवश्य लिखें ।शरीर की सफाई और स्वच्छ खान-पान पर ध्यान दें। शरीर तपने लगे तो माथे पर गीली पट्टी करें ।
अपने घर के आस-पास साफ-सफाई पर ध्यान दें। और गड्ढे में पानी इकट्ठा ना होने दें।
ये भी पढ़ें- दबंगों द्वारा शाम को मिली धमकी और रात्रि में हुआ मर्डर