पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर को लगी गोली घायल
कौशांबी: सराय अकिल पुलिस ने गुरुवार रात बेनीराम कटरा के समीप मवेशी तस्कर का पीछा किया था चरवा के काजु गांव के पास घेराबंदी कर रही पुलिस टीम पर तस्कर ने फायरिंग की थी उनकी गोली पुलिस की गाड़ी में लगी थी इसके बाद वह टवेरा गाड़ी छोड कर फरार हो गए थे तस्कर की तलाश व गिरफ्तारी के लिए एस पी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जिले भर की पुलिस को अलर्ट किया था शुक्रवार देर रात चरवा इंस्पेक्टर आलोक कुमार खबर मिली कि फरार तस्कर गुगवा के बाग में छिपे हैं सुचना मिलते ही उन्होंने फोर्स के साथ घेराबंदी कर दी खुद को घिरता देख आरोपी ने फायरिंग करना शुरू कर दिया है।
जवाब में पुलिस की ओर से कि गया फायरिंग में करारी छेत्र के पशु तस्कर फिरोज पुत्र जाहिर निवासी तुतीपुर को बाय पैर में गोली लग गई वह खुल से लतपत हो कर गिर पड़ा इस दौरान मची अफरातफरी का फायदा उठाकर बाकी लोग फरार हो गए घायलों को पुलिस टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर चलान कर दिया।
रिपोर्टर अमित कुमार
ये भी पढ़ें- बदल गई सीएचसी कौड़िहार की तस्वीर