Home » ताजा खबरें » झांसी में रविवार सुबह झमाझम बारिश..

झांसी में रविवार सुबह झमाझम बारिश..

रविवार सुबह झमाझम बारिश हुई

सुबह से रुक रुककर लगातार हो रही बारिश के कारण 15 से अधिक कॉलोनियों में पानी भर गया। और सड़कें तालाब की तरह बन गई और बारिश का पानी घरों में घुस गया। गलियों में करीब 3 फीट पानी भरने के कारण लोगों को काभी परेशानी का सामना करना पड़ा। और साथ ही घरों में रखा सामान भी खराब हो गया।

मेडिकल पिछोर में नाला जाम होने से दो कॉलोनी में 8 घंटे से पानी भरा हुआ है। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंच कर पानी निकालने की व्यवस्था कराने में जुटी है। जानकारी के अनुसार बता दे कि मौसम विभाग का कहना है सोमवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

बारिश न होने की वजह से बहुत ही ज्यादा उमस भरी गर्मी पड़ रही थी। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित था। लेकिन पिछले 3 दिनों से झांसी में अच्छी बारिश हो रही है। जिससे उमस भरी गर्मी से सभी को राहत मिली है। रविवार सुबह करीब 4 बजे से बारिश होना शुरू हुई। इसके बाद रुक रुककर लगातार बारिश हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि झांसी में 61 एमएम बारिश हुई है। इससे खुशीपुरा, सुकुवा ढुकवा कॉलोनी, पंचकुंइयां, नरिया बाजार, पिछोर की गुरुकुल कॉलानी समेत 15 से अधिक कॉलोनियों में पानी भर गया। गरौठा के कचीर गांव में तालाब उफान पर है। इससे आवागमन ठप हो गया।

जून के महीने में झांसी में अच्छी बारिश हुई थी। इसके बाद जुलाई में मानसून रूठा रहा। अब फिर से दक्षिण-पश्चिम हवाएं चलने से मानसून एक्टिव हो गया। इस कारण पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। और मौसम विभाग के अनुसार 10 अगस्त तक हल्की बारिश होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें- डीपीएम ने किया सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News