Home » ताजा खबरें » पक्के पुल की मांग को लेकर विशाल जन आंदोलन

पक्के पुल की मांग को लेकर विशाल जन आंदोलन

डेंगुरपुर धनतुलसी गंगा घाट पर पक्के पुल की मांग को लेकर 07/08/2023 को विशाल जन आंदोलन

भदोही जिले के आख़िरी छोर, तीन तरफ से यू टाइप गंगा से घिरे कोनिया क्षेत्र में पक्के पुल की मांग को लेकर 30 जून 2023 को हुए एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से विशाल जन आंदोलन का आयोजन 07/08/2023 सोमवार को मांडा रोड , डेंगुरपुर घाट पर लाल साहब चौबे के नेतृत्व में किया जाएगा। बता दें कि भदोही जिले में विकास के लिहाज से अति पिछड़े इलाके कोनिया क्षेत्र में पक्के पुल को लेकर हर बार चुनाव में वादे किए जाते रहे हैं।

2019 के लोक सभा चुनाव में सांसद तत्कालीन सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के द्वारा 14 नवंबर 2019 को पक्के पुल शिलान्यास की बात को कहा , उस समय के अखबारों में भी यह खबर प्रमुखता से छपी ,बाद में लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने गोपीगंज में आम जनसभा में भी पक्के पुल निर्माण स्वीकृति की बात कही,उसके बाद चुनावी साल 2021 विधानसभा चुनाव के पहले तत्कालीन लोक निर्माण विभाग के मंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री केशव प्रसाद मौर्य ने ज्ञानपुर मे आम जनसभा में डेंगूरपुर घाट पर पक्के पुल निर्माण की फाइल को स्वीकृति देने की बात कही ,फिर विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान केशव प्रसाद मौर्या जब जंगीगंज में विपुल दुबे के समर्थन में आम जनसभा करने आए तब भी उन्होंने धनतुलसी घाट पर पक्के पुल निर्माण की बात को कहा ,5 मार्च 2021 को जब यूपी विधानसभा का चुनाव हो रहा था उस समय सीतामढ़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ,रवि किशन शुक्ला सांसद और भाजपा के छोटे से बड़े हर एक नेता मंत्री विधायक सभी ने भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा के अंतर्गत कोनिया क्षेत्र में पक्के पुल के शिलान्यास की बात को कहा।

बता दें कि तत्कालीन विधायक श्री विपुल दुबे के विधायकी चुनाव में सबसे अहम मुद्दा कोनिया में धनतुलसी डेंगूरपुर घाट पर पक्के पुल का निर्माण कराने का रहा ,जिस पर कोनिया की जनता ने एकतरफा बहुमत देते हुए विपुल दुबे को ज्ञानपुर विधानसभा से बड़े अंतराल से विजई बनाया और विपुल दुबे ने चुनाव जीतने के बाद लगातार कई बार पत्र भी सौंपा लेकिन आज अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेजा की विधायक रही नीलम करवरिया, रीता बहुगुणा जोशी ने भी डेंगुरपुर घाट पर पक्के पुल की बात कही है।

अब जब सामने 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है

अब तक कोई शिलान्यास या ऐसी कार्यवाही नहीं हुई है।

ईसे लेकर जनता में आक्रोश है जनता बार-बार सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन कर रही है लगातार पक्के पुल की मांग कर रही है जिसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग मंत्री केंद्रीय नेतृत्व राज्य नेतृत्व प्रयागराज जिला और भदोही जिला हर तरफ से मांग किया जा रहा है कि धनतुलसी घाट पर पक्के पुल का निर्माण जल्द से जल्द होना जनहित में अति आवश्यक है यदि धनतुलसी घाट पक्का पुल बनता है तो भदोही जिले से एमपी की दूरी झारखंड की दूरी बिहार की दूरी छत्तीसगढ़ राज्य की दूरी बहुत ही कम हो जाएगी क्षेत्रीय लोगों के रोजगार का अवसर यदि देखा जाए तो यदि यह पुल बनता है तो पर्यटन की दृष्टि से भी कोनिया में यदि पक्का पुल बनता है तो सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी और विंध्याचल मंदिर की दूरी केवल 30 से 40 किलोमीटर की हो जाएगी प्रयागराज बनारस से सीधे कोनिया का जुड़ाव होगा और विकास के असीम रास्ते खुलेंगे ।

7 अगस्त 2023 सोमवार को मांडा रोड डेगूरपुर घाट पर लाल साहब चौबे जनसेवक के नेतृत्व में विपिन पांडे ,सद्दाम अंसारी कामरेड , सैफ अहमद,अनुराग पांडे ,विजय उपाध्याय ,गुड्डू चौबे समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे और जल्द से जल्द धनतुलसी घाट पर डेंगूरपूर घाट पर पक्के पुल निर्माण को स्वीकृति की मांग करेंगे।

रिपोर्टर जितेंद्र पांडे

ये भी पढ़ें- प्रयागराज की बिटिया ने कनाडा में किया कमाल

सरल पहल न्यूज़
7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने