मलमास के पावन महीने में लोगों द्वारा किया गया पूजा पाठ व चढ़ाया गया निशान
जनपद/ प्रयागराज
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के बुनौना गांव से निशान बैंड बाजा के साथ नाचते गाते महादेव धाम पांडेश्वर महादेव धाम पडिला में भोलेनाथ के दरबार में चढ़ाया गया निशान परिवार के सुख समृद्धि के लिए मांगी गई मन्नतें बुनौना गांव से निशान लेकर नाचते गाते कौड़िहार बाजार तक लोक पैदल गए कौड़िहार बाजार से साधन से बैठकर पड़िला महादेव धाम पहुंचे वहां पहुंचकर पूजा पाठ किए निशान चढ़ाए उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ फिर लोग वापस अपने घर के लिए निकल लिए।
मलमास के पावन पवित्र महीना शिवजी की पूजा अर्चना करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं मलमास का महीना शिव जी की पूजन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है इसी क्रम में लोगों द्वारा जो हमारे पूर्वजों के समय से निशान चढ़ाने की प्रथा चली आ रही है उसको लोग खुशी से नाचते गाते बैंड बाजा के साथ ले जाकर शिव जी के मंदिर पर चढ़ाते हैं पूजा पाठ करते हैं और अपने परिवार की सुख की मन्नते मांगते हैं।
शिवजी बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले देवता भी हैं सभी देवो में महादेव भोले बाबा बहुत ही जल्द भक्तों के ऊपर प्रसन्न होते हैं और उनकी मन्नतें भी पूरी करते हैं शिवजी की पूजा करने वाले भक्तों को कभी किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आती है ऐसा लोग मानते हैं।
इन्हें भी देखें शाइस्ता परवीन- नहीं हुई गिरफ्तारी भगोड़ा घोषित