Home » ताजा खबरें » दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला

दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए आतिशी को सेवा और विजिलेंस विभाग की जिम्मेदारी देने की घोषणा की. ये विभाग अभी तक सौरभ भारद्वाज के पास थे।

दिल्ली सेवा विधेयक संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया. इस फैसले के तहत सीएम अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को दो अहम विभागों की जिम्मेदारी दिए हैं। जिन विभागों की जिम्मेदारी दिल्ली के सीएम ने ताजा फैसले के तहत दिए हैं उनमें दिल्ली सेवा और विजिलेंस विभाग शामिल है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने 7 अगस्त को दिल्ली सेवा विधेयक राज्यसभा से पास होने के बाद कहा था कि बीजेपी वालों ने देखा है कि आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय राजधानी में हराना बहुत कठिन है। लगातार तीन विधानसभा चुनाव और एमसीडी चुनावों में बीजेपी को आम आदमी पार्टी ने करारी शिकस्त दी है। बीजेपी वालों को इा बात का अहसास हो चुका है कि आप को चुनाव में हराना चुनौतीभरा काम है, इसलिए केंद्र ने चोर दरवाजे से दिल्ली सेवा विधेयक पेश कर आप सरकार की राह में बाधाएं खड़ी करने की कोशिश की है।

सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी को अहंकार हो गया है। उन्होंने बीजेपी को चेताते हुए कहा है कि केंद्र दिल्ली में हस्तक्षेप न करे।

अभी तक सौरभ भारद्वाज संभाल रहे थे ये फाइल

बता दें कि सोमवार यानी 7 अगस्त को ही राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल पास हुआ है। लोकसभा में यह बिल पहले ही पास हो चुका है. इस बिल का पास होना दिल्ली सरकार के लिए बड़ा झटका है। अभी तक सौरभ भारद्वाज इस विभाग को संभाल रहे थे, लेकिन ताजा सियासी घटनाक्रम के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों विभाग की जिम्मेदारी आतिशी को सौंप दी है. साथ ही इससे संबंधित फाइल विनय कुमार सक्सेना को भेज दी है।

ये भी पढ़ें- ज‍िंदगी से थक गई हूं’, नोट में ये बातें ल‍िख युवती ने क‍िया सुसाइड

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में DM प्रेम रंजन सिंह क़ो दिया ज्ञापन

एटा-एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारिओं ने अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में DM प्रेम रंजन सिंह क़ो दिया