Home » ताजा खबरें » प्रयागराज से लखनऊ तक 10 कोच वाली वंदे भारत मेट्रो का होगा संचालन

प्रयागराज से लखनऊ तक 10 कोच वाली वंदे भारत मेट्रो का होगा संचालन

प्रयागराज से लखनऊ तक 10 कोच वाली वंदे भारत मेट्रो का होगा संचालन, इन जिलों को होगा लाभ

संगम नगरी से ऊंचाहार व ऊंचाहार से लखनऊ के बीच वंदे भारत मेट्रो चलाने के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सबसे पहले ट्रैक दोहरीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा। लखनऊ रूट पर प्रयागराज फाफामऊ से ऊंचाहार होते हुए रायबरेली के रास्ते लखनऊ जाने के लिए अभी एक ही रेल ट्रैक है। लखनऊ से वाया ऊंचाहार-प्रयागराज तक 200 किमी रूट का दोहरीकरण होगा।

प्रयागराज : संगम नगरी से ऊंचाहार व ऊंचाहार से लखनऊ के बीच वंदे भारत मेट्रो चलाने के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सबसे पहले ट्रैक दोहरीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा। लखनऊ रूट पर प्रयागराज फाफामऊ से ऊंचाहार होते हुए रायबरेली के रास्ते लखनऊ जाने के लिए अभी एक ही रेल ट्रैक है।

लखनऊ से वाया ऊंचाहार-प्रयागराज तक 200 किमी रूट का दोहरीकरण होगा। इसके लिए उत्तर रेलवे को 50 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। प्रयागराज से ऊंचाहार तक वंदे भारत मेट्रो को चलाया जाएगा। जबकि ऊंचाहार से लखनऊ के लिए दूसरी वंदे भारत मेट्रो मिलेगी। इसके लिए लखनऊ से वाया ऊंचाहार के रूट का दोहरीकरण किया जा रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 1599 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

दिसंबर में शुरू होगा कार्य

रूट दोहरीकरण के लिए प्राथमिक सर्वे पूरा हो चुका है और दिसंबर तक कार्य भी शुरू हो जाएगा।

ऊंचाहार में एनटीपीसी परियोजना, लालगंज में माडर्न रेल कोच फैक्ट्री को भी फायदा पहुंचाने में यह रूट काफी मददगार होगा। अभी फाफामऊ रेलवे स्टेशन से लखनऊ रूट पर एक ही लाइन है। इससे इस रूट पर न तो ट्रेनों की संख्या बढ़ पा रही है और न ही उनकी स्पीड। दोहरीकरण पूरा होने से दोनों कार्य हो सकेंगे। फाफामऊ साइड से कार्य शुरू करने के लिए विकल्प तलाशा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- 9 अगस्त का राशिफल 12 राशियों का जाने राशिफल विस्तार में

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।