Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » खुलेआम घूमता भैस चोर पुलिस नही कर रही गिरफ्तार

खुलेआम घूमता भैस चोर पुलिस नही कर रही गिरफ्तार

सरकार चोरों पर पूरी तरह से लगाम लगा रखी है फिर भी नहीं रुक रहा है भैंस चोरी खुलेआम घूम रहा भैस चोर पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार 

कौशाम्बी : करारी थाना क्षेत्र के बंधवा कल्याण गांव में भैंस चोरी के मामले में आरोपी को रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ा था मौके से एक भैंस और एक बच्चा ग्रामीणों ने बरामद किया था लेकिन दूसरी भैस और उसका बच्चा नहीं बरामद हो सका बंधवा कल्याण निवासी रामलाल पाल के भैंस और उसका बच्चा 14 जून को चर्चित भैंस चोर उठा ले गया है मामले की सूचना रामलाल ने स्थानीय चौकी पुलिस को दिया है लेकिन पौने दो महीने बाद भी एक भैंस और एक बच्चा नहीं बरामद हो सका मौके से आरोपी का आधार कार्ड और मतदाता कार्ड मिला था जिसे ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया मामले की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने लगभग पौने 2 महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।

पीड़ित को चौकी पुलिस डांट फटकार रही है पुलिस का कहना है कि अब हम भैंस की सुरक्षा नहीं करेंगे उनके पास इतना ही काम नहीं है मामले में पुलिस ने अभी तक मुकदमा भी नहीं दर्ज किया है एक स्थानीय दलाल आरोपी को बचाने में लगे हैं बताया जाता है कि चोरी की भैंस सालेपुर गांव में एक पैसे वाला पशु तस्कर के हाथ बिकी थी और बिक्री से मिले रकम में दलाल और चौकी पुलिस ने हिस्सा बांट कर लिया है जिससे भैंस चोर पर पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है आए दिन इलाके में भैस चोरी होती है जिससे किसान और पशुपालक परेशान है लेकिन भैस चोर पर कार्यवाही करती पुलिस नहीं लिख रही है।

पत्रकार राम भुवाल पाल

इन्हें भी पढ़ें गुड्डू बमबाज को किया गया भगोड़ा घोषित

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News