क्षेत्र पंचायत सदस्य को मारा-पीटा, घायल हरिजन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं मे पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज़
कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के चौसा गांव निवासी अखिलेश सरोज पुत्र स्व.पन्ना लाल चौसा से क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। अखिलेश चौसा प्रधान के साथ रहकर ग्रामसभा का कार्य भी देखते हैं। चौसा गांव में ही एक पुरवा जिरगापुर पड़ता है।
मंगलवार को उसी गांव का एक युवक अखिलेश को फोन करके नाली देखनें के लिए बुलाया।तब अखिलेश ने गाड़ी न होने के कारण आने में असमर्थता जताई।तब युवक ने गाड़ी भेजने की बात कहकर एक युवक को अखिलेश को लाने के लिए उसके घर चौसा भेजा। अखिलेश की गाड़ी चौसा प्रधान के यहां खड़ी थी।तब अखिलेश ने अपनी ही गाड़ी से बुलानें आए युवक के साथ जिरगापुर गांव जाने लगा। जिरगापुर गांव के समीप पहुंंचते ही पंचायत भवन के पास बुलानें आए युवक के साथी पहले से ही मारने की तैयारी बनाए थे। पंचायत भवन के पास ही दबंगों ने अखिलेश को मां बहन की गाली देते हुए मारने पीटने लगे। अखिलेश ने जान बचाकर वहां से किसी तरह भाग निकला।
मारपीट में अखिलेश को गंभीर चोटें आई हैं। अखिलेश ने 112 पर काल भी किया। उसके बाद अखिलेश ने कुण्डा कोतवाली में नामजद तहरीर दी। तहरीर मिलते ही कुण्डा पुलिस ने दबंगों की छानबीन शुरू कर दी। कुण्डा पुलिस ने रात में ही दबिस दी लेकिन दबंग मिल नहीं सके। कुण्डा कोतवाली में कुण्डा पुलिस ने सुनील यादव, अरविंद पाल,अमित यादव निवासी जिरगापुर चौसा थाना कुण्डा व शुभम निवासी तिगुनाइत का पुरवा बेंती थाना हथिगवां व एक अज्ञात के खिलाफ हरिजन एक्ट समेत 147, 323, 504, 506, 427, 31(द), 31(ध) धाराओं में मुकदमा दर्ज़ की है।
रिपोर्ट अभिषेक कुमार पाल
इन्हे भी पढ़ें विस्फोटक अधिनियम में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा