OYO होटल में संदिग्ध युवती व दो युवकों के पहुंचने पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा
संवाददाता- प्रिंस रस्तोगी
UP जनपद- मेरठ मवाना
तहसील प्रशासन द्वारा तीन दिन में जरूरी दस्तावेज दिखाने की दी गई चेतावनी, मीडिया कर्मियों के वाहनों की होटल स्वामी ने कराई वीडियोग्राफी नोटिस देने की दी गई धमकी हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के कस्बे के मुख्य तिराहे पर स्थित एक प्राइवेट OYO होटल में बुधवार को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक नाबालिक युवती से हुए प्रेम प्रसंग के बाद दो युवक रंगरलियां मनाने के इरादे से मुख्य मार्ग पर प्रमुख चौराहे पर स्थित एक OYO होटल में लेकर पहुंचे लेकिन आबादी के बीच स्थित ओय होटल में प्रवेश करते समय कॉलोनी वासियों ने देख लिया जिसके बाद होटल स्वामी के विरोध हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु हो गया जिसकी सूचना जिलाधिकारी दीपक मीणा को दी गई जिलाधिकारी ने एसडीएम अखिलेश यादव को तत्काल प्रभाव से जांच करने के निर्देश दिए इसके बाद एसडीएम ने नायब तहसीलदार सचिन को मौके पर भेज कर जांच के आदेश दिए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए थाना पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी गई।
जिसके बाद हस्तिनापुर थाना पुलिस व पीआर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा होटल संचालक से इस संबंध में पूछताछ रजिस्टर आदि चेक कर इतिश्री कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल का मैनेजर पुलिस को घटनाक्रम के विपरीत दिशा में मोड़ दिया तथा किसी भी आपत्तिजनक जोड़े के होटल में प्रवेश नहीं करने की बात कही। वही कॉलोनी वासियों के अनुसार होटल में लगातार अनैतिक कार्य किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि इस प्रकरण में स्थानीय पुलिस को कई बार अवगत कराया।
कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है कॉलोनीवासियों का आरोप है कि होटल संचालक ने पिछले दरवाजे से ताला तोड़कर उक्त युवती को होटल से बाहर निकाल दिया और पुलिस के सामने पूरी घटना से पल्ला झाड़ दिया गया था। उक्त होटल में अक्सर इस प्रकार आपत्तिजनक गतिविधियां होती रहती हैं जिसका कई बार विरोध करने के बावजूद भी होटल प्रबंधन सभी नियम कार्यों को ताक पर रखकर होटल में लगातार अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं। जिसके चलते कॉलोनी वासियों के स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं रास्ते से गुजरते है तो उन्हें शर्मिंदगी आती है। इसका प्रभाव भी गलत पड़ रहा है। नगर वासियों ने लड़की से बातचीत की तब लड़की ने अपने वह अपने प्रेमी के बारे में सब कुछ बताया है।
उक्त प्रकरण में अधिकारियों तक खबर पहुंचने के बाद तहसील से नायब तहसीलदार सचिन कुमार की को मौके पर भेजकर घटनाक्रम की जांच कराते हुए होटल संचालक से तीन दिन के भीतर संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। तीन दिन में कमर्शियल होटल चलाए जाने संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाने पर सख्त।
संवाददाता- प्रिंस रस्तोगी
इन्हें भी देखें भारत छोड़ो आंदोलन क्विट-इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम पर किया गया आयोजन