जनसत्ता दल के मुखिया और कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में गुरुवार को अपनी बात रखी।
प्रतापगढ: इस दौरान राजा भैया ने प्रदेश की कई समस्याओं पर सरकार का ध्यान उस ओर खींचने की कोशिश की. राजा भैया ने कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में नहरों के टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. साथ ही बिजली बिल के नाम पर किसानों से काफी भारी जुर्माना वसूला जा रहा है. वही रकम कम करने के लिए दफ्तर के बाहर दलाल बैठे हैं। इससे सरकार के पक्ष में संदेश नहीं जा रहा है।
राजा भैया ने यह भी कहा, “कृषि मंत्री अगर यहां (सदन में) उपस्थित होते तो और भी अच्छा होता. यूपी की 65 फीसदी आबादी खेती पर निर्भर है। सरकार की ओर से कहा गया कि नहरों में टेल तक पानी पहुंच रहा है। जोकि सत्यता से परे है… इसमें बहुत सुधार की जरूरत है। मेरे यहां भी मानिकपुर व हीरागंज रजबहा में पानी टेल तक नहीं जा रहा है। पूरे प्रयास के बाद हमको यह कहने में बिल्कुल भी झिझक नहीं है कि हम लोग भी अपने यहां टेल तक पानी नहीं पहुंचा पाए हैं.”
प्रदेश की बिजली समस्या पर बोलते हुए राजा भैया ने कहा, “हम इसमें नहीं जाना चाहते कि बिजली 16 घंटे है आती है कि 18 घंटे… लेकिन यह बात सही है। लगातार ट्रांसफॉर्मर जल रहे हैं। उनको जल्द बदलने की जरूरत है, जिसमें काफी विलंब हो रहा है, मुख्यमंत्री इसका संज्ञान लें। जो विजिलेंस की छापेमारी हो रही है, उनके द्वारा वसूली हो रही है… ये सही बात है लोग कटिया लगाते हैं, काफी समय से लगा रहे हैं… उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो. लेकिन जिस तरह की कार्रवाई हो रही है उससे सरकार के पक्ष में संदेश नहीं जा रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “किसानों से काफी भारी जुर्माना वसूला जा रहा है. वही रकम कम करने के लिए दफ्तर के बाहर दलाल बैठे हैं. जो पैसा लेकर के उस रकम को कम करते हैं. मैं अकेले अपनी विधानसभा की बात नहीं कर रहा हूं, यह सभी जगह की समस्या है।
पर्यावरण की जहां तक बात की जाए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है. कई बार कहा जाता है कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ वृक्षारोपण हुआ है। लेकिन वो रोपित वृक्ष कितना चल पाते हैं यह भी देखना होगा। उसी जगह पर दोबारा वृक्षारोपण हो रहा है, ऐसी भी खबर सामने आई है। सड़क के किनारे आज छायादार वृक्ष की जरूरत है।
राजा भैया ने कहा, प्रकृति का सम्मान करते हुए वॉटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि बाढ़ आ जाए या सूखा आ जाए तभी इसके नियंत्रण पर हम काम करें, यूकेलिप्टस जैसे वृक्षों के लगाने पर तत्काल रोक लगे.”
सरल पहल न्यूज़
पत्रकार राम भुवाल पाल
इन्हें भी पढ़ें जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सौंपा ज्ञापन