Home » ताजा खबरें » लाल डायरी बनी ज्योति मौर्य के गले की ‘फांस’

लाल डायरी बनी ज्योति मौर्य के गले की ‘फांस’

एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य जांच अधिकारी के समक्ष हुए पेश। लाल डायरी बनी ज्योति मौर्य के गले की ‘फांस’: इसमें दर्ज हैं भ्रष्टाचार के सबूत बन सकती है सस्पेंशन की वजह। साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए आलोक मौर्य द्वारा लिया गया 20 दिन का समय

संवाददाता संजीत मिश्रा
जनपद प्रयागराज

प्रयागराज: बहुचर्चित मामला एसडीएम ज्योति मौर्य ने जांच अधिकारी से मिले उनके मिलने के बाद दूसरे दिन उनके पति आलोक मौर्य ने जांच अधिकारी से मुलाकात की उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा लगाए गए आरोप ज्योति मौर्या पर उसका उनके पास कई ठोस सबूत हैं जिसके लिए उन्होंने 20 दिन का जांच अधिकारी से समय लिया है अब 28 अगस्त को सुबूत के साथ आलोक मौर्य जांच अधिकारी के समक्ष सबूत प्रस्तुत करेंगे।

एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य का आरोप है कि एसडीएम ज्योति मौर्य ने अवैध तरीके से अर्जित किए गए पैसों से कई फ्लैट व प्लांट के साथ-साथ और अनेक संपत्तियां भी बनाई हैं जिसकी जांच होनी चाहिए एसडीएम ज्योति मौर्य द्वारा कई जगह पैसा निवेश किया गया है जो जांच का विषय है ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने शिकायती पत्र भेज कर शासन से ज्योति मौर्य पर हर माह 5 से 6 लाख रुपए अवैध रूप से वसूली के लाने का आरोप है आलोक मौर्य द्वारा जिस डायरी में हर महीने का काली कमाई का हिसाब किताब रखा जाता था उस डायरी के छाया प्रति भी आलोक मौर्य द्वारा लगाया गया है।

शिकायत मिलने के बाद शासन ने कमिश्नर विजय विश्वास पंत को जांच सौंपी थी कमिश्नर द्वारा तीन सदस्य जांच कमेटी गठित की गई है जिस जांच कमेटी में अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल और दो अन्य सदस्य भी शामिल हैं एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति दोनों लोगों का होगा आमना-सामना पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात प्रतापगढ़ जिले में तैनात आलोक मौर्य और एसडीएम ज्योति मौर्य से पहले अलग अलग फिर आमने-सामने बैठाकर
पूछताछ की जाएगी डायरी में की गई लिखा पढ़ी का पूरा हिसाब किताब के बारे में आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य से पूछताछ की जाएगी डायरी में हैंडराइटिंग किसकी है इसकी भी जांच कराई जाएगी ताकि यह साबित हो सके कि यह हैंडराइटिंग उनकी पत्नी एसडीएम ज्योति मौर्य की है या नहीं अब इस मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी द्वारा 28 अगस्त को पूछताछ की जाएगी आलोक मौर्य द्वारा 20 दिन का समय तीन सदस्यीय जांच कमेटी से लिया गया है जिसकी वजह से अब जांच कमेटी 28 अगस्त को साक्ष्य प्रस्तुत करने के बाद पूछताछ की जाएगी।

इसे भी पढ़ें आवास बनवाने के नाम पर ग्राम प्रधान गंभीर आरोप

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने