Home » ब्रेकिंग » दंगा नियंत्रण उपकरणों को चलाने का हुआ अभ्यास

दंगा नियंत्रण उपकरणों को चलाने का हुआ अभ्यास

शुक्रवार की परेड के उपरांत एसएसपी एटा ने दंगा नियंत्रण उपकरणों को चलाने का अभ्यास करा आपातकालीन स्थिति से निपटने के बताए गुर।

एटा : परखी परेड ग्राउंड एवं घरैया लाइन में पुलिस कर्मियों के आवासों का विशेष निरीक्षण कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा।

दंगा नियंत्रण उपकरणों को चलाने का हुआ अभ्यास
दंगा नियंत्रण उपकरणों को चलाने का हुआ अभ्यास

आज दिनांक 11.08.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में माह के तृतीय शुक्रवार की परेड के दौरान सलामी के उपरान्त परेड का निरीक्षण कर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति सदव्यवहार बनाये रखने के निर्देश दिये गये, साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा परेड के दौरान आधुनिक वेपन्स (हथियारों) के संचालन तथा रखरखाव के बारे में भी जानकारी देते हुए दंगा नियंत्रण के बारे में जवानों को बताया कि किस तरह दंगाईयों तथा बलवाइयों को नियंत्रित किया जाएगा। साथ ही मौजूद पुलिस कर्मियों को आधुनिक हथियारों तथा दंगा रोधी यंत्र, एंटी राइट गन, टियर गैस गन को चलाने के बारे में बताया।साथ ही एसएसपी की मौजूदगी में कराए जा रहे अभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों और टीम सदस्यों का हौसला देखते ही बन रहा था।   

दंगा नियंत्रण उपकरणों को चलाने का हुआ अभ्यास
दंगा नियंत्रण उपकरणों को चलाने का हुआ अभ्यास

परेड के उपरान्त एसएसपी एटा द्वारा परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्ड, बैरिकों, भोजनालय आदि का निरीक्षण किया गया साथ ही परेड ग्राउंड एवं घरैया लाइन में पुलिस कर्मियों के आवासों का विशेष निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान कुछ जगह खामियां मिलने पर प्रतिसार निरीक्षक को उनके शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उक्त मौके पर समस्त शाखा प्रभारी तथा कर्मचारीगण, डायल 112 के कर्मचारीगण, क्यूआरटी तथा प्रतिसार निरीक्षक श्री हरपाल सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

जिला संवाददाता अमित चौहान

इन्हें भी पढ़ें फूलन देवी के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS