Home » सूचना » गांव की सड़कों की इतनी बुरी तरह है खस्ता हालत

गांव की सड़कों की इतनी बुरी तरह है खस्ता हालत

गांव की सड़कों की इतनी बुरी तरह है खस्ता हाल। बीते साल इन सड़को ने पता नहीं कितनी जिंदगिया ले ली है।

उत्तर प्रदेश कौशांबी

सड़क सुरक्षा एक आम और महत्वपूर्ण विषय है आम जानता के लिए खासतौर पर नए आयु के वर्ग के लोगों को और बच्चों को शिक्षा के लिए। ये है उत्तरप्रदेश प्रदेश के जिला कौशाम्बी तहसील मंझनपुर के कनैली से भकन्दा तक 8 किलोमीटर जाने वाली सड़क है ऐसे ही 8 किलोमीटर पूरी सड़क ख़राब हो गयी है प्रतिदिन राहगीरों को आने जाने मी दिक्क़त हो रही है। बीते साल इन सड़को ने पता नहीं कितनी जिंदगिया ले ली है। यदि किसी मरीज को हॉस्पिटल ले जाना पड़े तो रास्ते मे दम तोड़ देगा और वह हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाए गा। इस 8 किलोमीटर के अंतर मे 6से 8 गांव आते है (दाढ़ी, बरगदी, लाला क पूरा, पन्ना क पूरा, छेकवा, दिया उपरहार, धर्मपुर, जमालपुर डेरा, कोल्हूवा, भकन्दा ) और पास मे कोई अच्छा कॉलेज ना होने के कारण इन सभी गावों के बच्चों को कॉलेज कनैली ही जाना पड़ता है।

इस सभी गावों के बच्चों की पढ़ाई अंधकार मे जा रही है। विधायक जी और सांसद जी कभी ध्यान भी नहीं देते हैं ज़ब वोट लेना होगा तभी ले लोग दिखे गे। लोगों ने कई बार शिकायते भेजी किन्तु सम्बंधित अधिकारियों ने लोगों कीअपीलों पर ध्यान तक नहीं दिए हैं हमारे इलाके की सड़को को सड़क कहना बेमानी है। उस पर तुर्रा यह है कि यह गड्डो से भरी है और बरसात के समय मे ये गड्ढे पानी से भरे रहते हैं।

रिपोर्टर अमित कुमार

इन्हें भी पढ़ें दंगा नियंत्रण उपकरणों को चलाने का हुआ अभ्यास

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS