Home » क्राइम » कब्जे को लेकर दो किराएदारों में खूनी संघर्ष, हुई हत्या।

कब्जे को लेकर दो किराएदारों में खूनी संघर्ष, हुई हत्या।

कोतवाली क्षेत्र के नार्थ मलाका मुहल्ले में मकान पर कब्जे को लेकर दो किराएदारों में खूनी संघर्ष हो गया।

प्रयागराज: कोतवाली के नार्थ मलाका मुहल्ले में शर्मा परिवार का मकान है। शर्माजी बैंक से सेवानिवृत्त हुए हैं। शर्मा जी को कोई संतान नहीं है। उनके मकान में दो ब्राह्मण परिवार किराए पर काफी समय से रह रहे हैं। दोनों परिवार मकान पर कब्जे की फिराक में लगे थे। इसको लेकर दोनों परिवारों में आए दिन वर्चस्व के लिए संघर्ष होता था।

कोतवाली क्षेत्र के नार्थ मलाका मुहल्ले में मकान पर कब्जे को लेकर दो किराएदारों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष के युवक की लकड़ी के वजनी पटरे से जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। युवक को तत्काल एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान मिले हैं।

कोतवाली के नार्थ मलाका मुहल्ले में शर्मा परिवार का मकान है। शर्माजी बैंक से सेवानिवृत्त हुए हैं। शर्मा जी को कोई संतान नहीं है। उनके मकान में दो ब्राह्मण परिवार किराए पर काफी समय से रह रहे हैं। दोनों परिवार मकान पर कब्जे की फिराक में लगे थे। इसको लेकर दोनों परिवारों में आए दिन वर्चस्व के लिए संघर्ष होता था। पहले भी कई बार दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हो चुकी है। इस मामले में पुलिस इनको पहले भी हिरासत में लेकर चालान कर चुकी है। बृहस्पितवार को रात में कब्जे को लेकर ही दोनों परिवारों में फिर भिड़ंत हो गई।

मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष ने अनिकेत पांडेय (30) नामक युवक को जमकर पीट दिया। उसके सिर पर लकड़ी के वजनी पटरे से प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। परिजन अनिकेत को लेकर एसआरएन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक अनिकेत दो भाई और एक बहन है। इस मामले में दूसरे पक्ष के ज्ञान प्रकाश दुबे, कविता दुबे पत्नी ज्ञान प्रकाश, भतीजे मनोज और उसके साथी विशाल को नामजद किया गया है। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया गया। शरीर पर आधा दर्जन से अधिक गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने सड़क पर जाम लगा दिया। प्रशासन के काफी समझाने के बाद जाम खत्म हुआ।

रिपोर्टर विमल मिश्रा प्रयागराज

इसे भी पढ़ें नाबालिक बच्ची के साथ 6 लोगों ने किया दरिंदगी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News