Home » सूचना » निरंजन रेलवे के पुल का काम फाइनल स्टेज पर

निरंजन रेलवे के पुल का काम फाइनल स्टेज पर

निरंजन पुल की पेंटिंग की खासियत जब उसके नीचे से आप जाएंगे तो एहसास करेंगे कि किसी सुरंग में आ गए हैं।

संवाददाता संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के निरंजन रेलवे पुल का काम लगभग फाइनल स्टेज पर जोरो के साथ इस समय पुल का कार्य चल रहा है खास बात यह है कि पुल में पिछले काफी दिनों से कार्य चल रहा है लेकिन 15 अगस्त को इस पुल से आवागमन शुरू हो जाएगा इस पुल का कार्य बहुत तेजी के साथ चल रहा है आपको बताना चाहते हैं कि इस पुल के पेंटिंग की खास बात यह है कि जब आप इस पुल के अंदर एंट्री करेंगे आप एहसास करेंगे कि हम किसी सुरंग में प्रवेश कर रहे हैं।

पिछले कई वर्षों से यह पुल जर्जर हालात में पड़ा हुआ था पिछले लगभग दो-तीन महीनों से लगातार इस पुल का कार्य चल रहा है और इस पुल को 15 अगस्त 2023 को आवागमन शुरू कर दिया जाएगा इस पुल को इस बार कुछ नए फीचर के साथ पेंटिंग की जा रही है इसमें जब आप प्रवेश करेंगे तो आप खुद एहसास करेंगे पहले से कितना बेहतर है दूसरी चीज दोनों तरफ सड़क के बीच में कुछ जगह छोड़ी गई है जिसमें कुछ पौधे लगाए जाएंगे फूल के पौधे और कुछ खूबसूरत पौधे भी लगाए जाएंगे जिस समय ये पौधे लग जाएंगे उस समय निरंजन रेलवे पुल का शोभा और बढ़ जाएगा और प्रयागराज की लोकप्रियता और बढ़ जाएगी दूसरे जिले दूसरे प्रदेश दूसरे देश से आने वाले पर्यटक इस पुल को देखकर मनमुग्ध हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें 8 लाख से बनेगा तुलसीकला में आंगनबाड़ी केन्द्र

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News