Home » शिक्षा » 77वें स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया

77वें स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया

तुलसीदेवी करुणापति स्मा० बा० इ० कॉलेज में स्वतंत्रता- दिवस का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न

संवाददाता /संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के होलागढ़ ब्लाक अंतर्गत तुलसी देवी करूणापति बालिका इंटर कॉलेज तरती में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर आजादी के अमृत महोत्सव काल में 77वें स्वाधीनता दिवस का रंगारंग कार्यक्रम तुलसी देवी करुणापति स्मारक बालिका इंटर कॉलेज तरती, होलागढ़ तहसील सोरांव प्रयागराज में पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

ध्वजारोहण विद्यालय प्रबंधन और मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत-तरती के प्रधान कुलदीप पाल के द्वारा बच्चों तथा शिक्षक -शिक्षिकाओं की उपस्थिति में करतल ध्वनि द्वारा हुआ।

सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की और ज्ञान की देवी सरस्वती वंदना के उपरांत स्वागत गीत छात्र-छात्राओं के अंग्रेजी हिन्दी भाषण तथा चिट्ठी आई है वतन से चिट्ठी आई है। ऐ देश मेरे जलवा जलवा हां जलवा जलवा तथा नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं आदि देशभक्ति के गीतों ने जहां एक ओर समांसी बांध दी वहीं दूसरी ओर शिव तांडव स्तोत्र की सजीव प्रस्तुती देकर विद्यालय के होनहार छात्र युवराज ने उपस्थित जनों को भक्ति – रस से रसाबोर- सा कर दिया।

ऐसे मनोहारी कार्यक्रम देख कर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं भाव विभोर हो गयीं और खुश होकर अपनी करतल ध्वनि से वातावरण को गुंजा दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान तरती के कुलदीप पाल जी ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को देशभक्ति से पूर्ण इतना सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत करने की बधाई दी और यह आश्वासन भी दिया कि मैं विद्यालय के विकास के लिए हमेशा आगे रहूंगा और हमसे जब भी जितना हो सकेगा उसके लिए सदा तैयार रहूंगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्र के सम्माननीय राजेन्द्र कुमार शुक्ल ने आशीर्वचन के रूप में एक ओर छात्र-छात्राओं के मनमुग्ध कर लेने वाले कार्यक्रम की भूरि- भूरि सराहना की वहीं दूसरी ओर विद्यालय के चतुर्मुखी विकास की कामना व्यक्त की और विद्यालय प्रबंधन ने छात्र- छात्राओं को सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर होते रहने की शुभ कामना व्यक्त करते हुए ओज पूर्ण शैली में कहा कि उठो सोने वालों सवेरा हुआ है वतन के शहीदों का फेरा हुआ है।

इसे भी पढ़ें प्रयागराज: आवास के नाम पर लाभार्थियों से वसूली

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS