प्रतापगढ़। लगातार बुखार आने की शिकायत है, दवा खाने पर भी आराम नहीं मिल रहा है।
डेंगू और मलेरिया की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज जाना पड़े तो आधार साथ जरूर लेकर जाएं। लैब कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि बगैर आधार कार्ड नंबर के किसी भी संदिग्ध मरीज की जांच न की जाए।
ज्यादातर मरीज पहले डेंगू व मलेरिया की जांच में गलत नाम पता के साथ ही मोबाइल नंबर लोग लिखा देते थे। मरीज के संक्रमित होने की दशा में स्वास्थ्य विभाग उन्हें खोज नहीं पाता था। इससे स्वास्थ्य कर्मचारियों को परेशान होना पड़ता था। एक मरीज के चक्कर में संक्रमित के गांव में कई अन्य मरीज डेंगू या फिर मलेरिया की गिरफ्त में आ जाते थे।
इस बार शासन ने जांच नियमों में बदलाव किया है। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि डेंगू या फिर मलेरिया जांच कराने वाले मरीजों को अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करनी होगी। मोबाइल नंबर अंकित कराना होगा। ताकि, रिपोर्ट पॉजिटिव आए तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के घर पहुंचकर मरीज का बेहतर इलाज कर सके। उन्होंने कहा कि इस बार डेंगू और मलेरिया संदिग्ध मरीजों को अपना मोबाइल नंबर भी स्वास्थ्य महकमे को देना होगा।
संवाददाता / रंग बहादुर वर्मा
ये भी पढ़ें- अपहरण करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार