तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे की बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिए गए हैं
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के अंतर्गत बीते कुछ दिनों से बिजली कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश की भावना देखी जा सकती है। यूपी में बिजली व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जिला मुख्यालय पर 24 घंटे। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे। और तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे की बिजली सप्लाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिए गए हैं और स्पष्ट निर्देश दिया है।
प्रदेश में कहीं भी बिजली कटौती की कमी नहीं होनी चाहिए। उसके बाद भी बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। गांव में 10 से 12 घंटे बिजली बड़ी मुश्किल में मिल रही है रात भर जाग जाग कर मच्छरों से परेशान हैं, और किसानों का कहना है।
कि अघोषित बिजली कटौती से खेत में पानी लगाने पर जब बिजली कट जाती है तो लोगों का गुस्सा देखते ही बनता है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ से दिल्ली की फ्लाइट तो ट्रेन से भी फिसड्डी निकली, एयरपोर्ट पर यात्रियों ने काटा हंगामा