Download Our App

Follow us

Home » ताजा खबरें » राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी बैंक खाते में मोबाइल नम्बर एवं आधार की सीडिंग करायें

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी बैंक खाते में मोबाइल नम्बर एवं आधार की सीडिंग करायें

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी बैंक खाते में मोबाइल नम्बर एवं आधार की सीडिंग करायें

संवाददाता / शिवम् गुप्ता

UP जनपद / प्रतापगढ़

प्रतापगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया है कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में पात्र एवं निर्धारित प्रक्रियानुसार चयनित/सक्षम स्तर से स्वीकृत लाभार्थियों को देय आर्थिक सहायता पीएफएमएस प्रणाली का उपयोग करते हुये निदेशालय समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ द्वारा ई-पेमेन्ट से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे भुगतान किये जाने की व्यवस्था की गयी है। कम्प्यूटरीकृत नवीन प्रणाली के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को सही ढंग से सही समय पर देय सहायता का भुगतान सुनिश्चित कराने हेतु चयनित लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी इनेबल न होने के कारण पेंशन की धनराशि का भुगतान नही हो पायेगी।

उन्होने जनपद के समस्त राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन पा रहे लाभार्थियों को सूचित किया है कि जिन लाभार्थियों के आधार/मोबाइल नम्बर बैंक में फीड नही कराये गये है वो तत्काल अपने बैंक खाते की छायाप्रति, आधार की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर को अपने सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर अपने बैंक खाते में आधार की सीडिंग कराते हुये डीबीटी इनेबल कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में उन लाभार्थियों को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की धनराशि का भुगतान नही हो पायेगी।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

ये भी पढ़ें- कपड़ा व्यवसायी ने फांसी लगाकर दी जान

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News