-:-19 अगस्त का राशिफल चंद्रगहण मंगल ग्रह के अनुसार वह कौन सी 6 राशि है जिन आज शनिवार का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है,, मेष राशि ,,वृष राशि,, तुला राशि,, कन्या राशि, धनु राशि,, कुंभ राशि,, इन 6 राशियों की दिनचर्या में काफी बदलाव को देखने को मिलेंगे
-:-गुरुजी नरेंद्र कुमार,,
मेष राशि:-राशि वालों को आज का दिन बहुत ही शुभ होने वाला है उनकी दिनचर्या में काफी बदलाव आएंगे आपका मन दूसरों की सेवा करने में काफी लगेगा धन की वृद्धि होगी आपको खर्च अधिक बढ़ेगा खर्च के साथ-साथ आपकी थोड़ी मुसीबत बढ़ सकती है थोड़े पाल के लिए आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा किसी प्रकार का आपको भेदभाव नहीं रहेंगे आपको उत्साह के हतो होने की भी संभावना हो सकती है
वृष राशि:-हर प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी आपको अपने शरीर पर ध्यान देने के साथ-साथ व्यायाम का ही पालन करना चाहिए और हेल्थ रहेंगे आपको पूरा परिवार का सहयोग मिलेगा व्यापार वृद्धि होगी आपकी कीर्ति दूरी तक चल जाएगी यश की प्राप्ति होगी धर्म कार्यों में उन्नति होगी दोस्त आपका वापस आ जाएंगे आपका मन शांत बना रहेगा आप किसी से कभी लडंते झगड़ते नहीं है
तुला राशि:-इन राशियों वालों को वृद्धि होगी लक्ष्मी जी की कृपा आप पर सदा बनी रहे आपको अपने परिवार के साथ-साथ अपने घर की भी चिंता है यह आपकी चिंता मिट जाएग
कन्याराशि आपका प्रिय मित्र हमेशा के लिए मिल जाएगा कुछ पल आप खुश की याद रहेंगे आपके मित्र आपको हमेशा सहयोग करेंगे चाहो किसी प्रकार की समस्या क्यों ना हो आज इस यात्रा पर जाओगे वहां की यात्रा मंगलमय हो धर्म की आय होगी
धनु राशि :-अच्छे आपको भी भूमिगत लाभ होगा प्राकृतिक लाभ होगा दिनचर्या में काफी बदलाव आएगा धन की वृद्धि होगी बिछड़े प्यार मिल जाएगा मन शांत बना रहेगा की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी घर का माहौल अच्छा बना रहेगा घर में खुशी बनी रहेगी परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा हर प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करोगे भूमिगत लाभ होगा।
कुंभ राशि:-आपको अपने लक्ष्य में पाने के लिए काफी कठोर परिश्रम करना होगा आपको हर कार्य में आप उसमें सफलता प्राप्त होगी प्रेम संतान सुख मिलेगा अगर आप प्राइवेट नौकरी काम करते हो तो आपको पुरस्कार मिल सकता है आपके परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा सगे संबंधी आपके घर पर आ सकते हैं आपके दोस्त आपके घर पर आ सकते हैं आपकी बीवी आपसे कुछ पल के लिए मतभेद की भावना से देखेगी फिर पहले की तरह आपसे प्रेम करने लगेगी यात्राएं मैं काफी बाधाएं आएंगी बड़ी बहन से लाभ होगा व्यापार वृद्धि होगी हर समस्या का समाधान मिलेगा।
ये भी पढ़ें- बिजलीं विभाग के एसडीओ की गाड़ी से चोरी हुआ बैग