Home » ताजा खबरें » अखबारों से अवैध वसूली पत्रकारों में आक्रोश, डीएम को सौपा ज्ञापन

अखबारों से अवैध वसूली पत्रकारों में आक्रोश, डीएम को सौपा ज्ञापन

जनपद के जिलाधिकारी ने प्रकरण को लिया संज्ञान तत्काल जारी किये आवश्यक आदेश

एटा । उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के चालक परिचालकों द्वारा अखबारों को लाने ले जाने पर की जा रही अबैध बसूली और यात्रा के दौरान पत्रकार एवं पत्रकारों के परिवार के बैठने की समुचित व्यवस्था न करने को लेकर आज एटा के पत्रकारों ने आक्रोश जाहिर करते हुये जनपद के जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल को उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री के नाम एक माँग पत्र तहसील दिवस के दौरान सौपा । पत्रकारों द्वारा सौपे गये ज्ञापन को डीएम एटा ने संज्ञान लिया और तत्काल सहयोगात्मक कदम उठाते हुये स्थानीय स्तर पर लिखित आदेश दिये, यही नहीं जनपद मुखिया ने माँग पत्र को उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्रालय को भेजने का भी भरोसा दिया । इस मौके पर बबलू चक्रबर्ती, अमित माथुर, महेश वर्मा, दिनेश शर्मा, प्रवीण पाठक, प्रदीप लोधी, सोनू माथुर, अशोक शर्मा, मिथुन गुप्ता, आशीष राज।

संवाददाता अमित चौहान

ये भी पढ़ें- प्रांतीय रक्षक दल का विदाई समारोह: सुरक्षा के महान सेवकों को किया गया विदाई देने का आयोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News