Download Our App

Follow us

Home » क्राइम » प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव मिलकर लूट रहे हैं ग्राम सभा

प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव मिलकर लूट रहे हैं ग्राम सभा

जिस भूमि धरी जमीन पर सब्जी की खेती हुई है प्रधान और सचिव द्वारा उसको समतली करण दिखाकर कराया पेमेंट

संवाददाता रमेश यादव

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक अंतर्गत मोहरब ग्राम सभा में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा घनाराम का पूरा गांव निवासी गुलाब चौरसिया का गाटा संख्या 517 उक्त जमीन गुलाब चौरसिया की भूमिहारी जमीन है ग्राम प्रधान द्वारा इस जमीन को समतली करण 06/5/ 2023 से 16/7/2023 तक समतली करण प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव द्वारा दिखाया गया।

इस कार्य की पेमेंट भी हो चुकी है जबकि उस जमीन पर लगभग अप्रैल माह में ही लौकी और कोहड़ा की खेती की गई है और इस समय उसमें से सब्जी लौकी और कोहड़ा निकलना भी शुरू हो गया है प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव द्वारा फर्जी तरीके से समतलीकरण के नाम पर सरकार को लूटने का कार्य कर रहे हैं।

जबकि इस जमीन पर पठान के पुरा निवासी मो0 जाबिद खान पुत्र स्व0 जाहिद खान लगभग 15 वर्षों से पटाऊ लेते हैं और गुलाब चौरसिया के खाते में प्रतिवर्ष पैसा भेजते हैं गुलाब चौरसिया दिल्ली में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं और प्रतिवर्ष उनके खाते में 25000 रुपया भेजते है ₹10000 रुपया बीघा पटाऊ लिए हैं ढाई बीघा जमीन का ₹25000 प्रतिवर्ष गुलाब चौरसिया के खाते में ट्रांसफर करते हैं इस जमीन का रकबा लगभग ढाई बीघा का है।

बातचीत में मोहम्मद जाबिद खान ने बताया कि इस जमीन में अप्रैल माह में हम लोग सब्जी की बुवाई किए और इसका समतलीकरण मई से जुलाई के बीच प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव दिखाकर 144900 रुपया मनरेगा से निकाला गया। ग्रामीणों का कहना है प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव द्वारा ग्राम सभा का विकास ना करके सरकारी पैसा लूटने का कार्य कर रहे हैं अब ग्रामीणों को इंतजार है की उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेने के बाद ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है या नहीं।

इसे भी पढ़ें जिलाधिकारी ने किया बच्चो के साथ मध्यान्ह भोजन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News