Home » राजनीति » संचार क्रांति के नायक थे – राजीव गांधी

संचार क्रांति के नायक थे – राजीव गांधी 

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पद चिन्हों पर चलकर नूतन राष्ट्र के निर्माण में हिस्सेदारी को मजबूत किया जा सकता है।

संवाददाता/ संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर ब्लाक अंतर्गत श्रृंगवेरपुर धाम में देश के पूर्व प्रधानमंत्री संचार क्रांति के नायक राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर श्रृंगवेरपुर धाम में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कांग्रेस नेताओं ने उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया इस मौके पर कांग्रेस नेता आशीष कुमार पप्पू मिश्रा ने कहा कि देश में संचार सूचना क्रांति व कंप्यूटर की डिजिटल इंडिया की शुरुआत करने का श्रेय अगर किसी प्रधानमंत्री को जाता है तो वह राजीव गांधी है युवा प्रधानमंत्री बनने का श्रेय अगर किसी प्रधानमंत्री को मिला है तो वह भी राजीव गांधी है।

20 अगस्त 1944 को राजीव गांधी का जन्म हुआ वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी की मां श्रीमती इंदिरा गांधी भी देश की प्रधानमंत्री रही और आयरन लेडी के नाम से विख्यात इंदिरा गांधी ने तमाम कठोर निर्णय लेकर विदेशी शक्तियों से भारत देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को बलिदान कर दिया राजीव गांधी के जन्म दिवस पर एकत्रित कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता देश के युवाओं को सर्वप्रथम 18 वर्ष की उम्र के युवाओं को मताधिकार देकर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ऐतिहासिक और अभूतपूर्व कार्य किया।

कांग्रेस जनों द्वारा मुख्यालय मंझनपुर में राजीव गांधी की 79 जयंती पर राजीव गांधी को नमन करते हुए उनके योगदान की चर्चा की गोष्ठी की अध्यक्षता जिला सचिव विनोद तिवारी ने किया कांग्रेस जनों ने कहा कि विदेशी शक्तियों से देश की रक्षा करने में कुर्बानियां और बलिदान देश में गांधी परिवार ने दिया है कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गांधी परिवार ने हमेशा बढ़ चढ़कर देश की संप्रभुता एकता और अखंडता पर भागीदारी की है देश उनके कृतियों को हमेशा हमेशा याद करेगा इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि आज हम सब की जिम्मेदारी है कि उनके पद चिन्हों पर चलकर नूतन राष्ट्र के निर्माण में हिस्सेदारी को मजबूत किया जा सकता है

इस मौके पर उपस्थित नेतागण जगनारायण मिश्रा, लाल जी तिवारी, रंजीत मिश्रा, गंगापार की महिला नेता माधुरी सिंह चौहान, दयाराम पटेल, वीरेंद्र गौतम, हरिशचंद्र मिश्रा, मोहित सिंह, मोनू मिश्रा, आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें नाग पंचमी पर लंबी कूद का आयोजन रखा गया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News