Home » Uncategorized » जहरीली टाफी खाने से तीसरी बच्ची की भी हुई मौत

जहरीली टाफी खाने से तीसरी बच्ची की भी हुई मौत

तीन दिन पूर्व एक परिवार की चार बच्चियों ने खाया था जहरीली टाफी अब तक तीन मासूम बच्ची की हो चुकी मौत 

संवाददाता/ संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौराई बुजुर्ग गांव में गुरुवार की सुबह जहरीली टाफी खाने से एक परिवार की 4 बच्चियां बेहोश हो गई थी दो बच्चियों की उसी दिन शाम को मौत हो गई है एक बच्ची की रविवार की सुबह फिर मौत हो गई है तीन बच्चियों की लगातार मौत से परिवार में कोहराम मचा है गंभीर हालत में एक बच्ची अभी भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है।

कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव में तीन दिन पहले गुरुवार को अधिवक्ता राजकुमार के घर में पड़ोसी ने मासूम बच्चो के बिस्तर पर जहरीली टाफी फेंक दी थी,जिसे खाने के बाद चार मासूम बच्चियों की हालत खराब हो गई,जिन्हे पहले सीएचसी इस्माइलपुर कड़ा में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत में सुधार न होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था लेकिन जिला अस्पताल में भी बच्चियों की हालत में सुधार नहीं हुआ हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सभी बच्चियों को प्रयागराज के अस्पताल में रेफर किया था जहा साधना और शालिनी दो सगी बहनों की उसी दिन शाम को मौत हो गई थी, जिसके बाद गंभीर हालत में भर्ती वर्षा की भी रविवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई, वही आरुषि अभी भी गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है बच्चियों की लगातार मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।वही जहरीली टाफी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें विद्युत विभाग की लापरवाही से बकरी की गई जान।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

पूर्व मंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा प्रिंस रस्तोगी मवाना- पूर्व राज्यमंत्री प्रभुदयाल बाल्मीकि ने