Home » क्राइम » शमशान की जमीन पर बन रहा कूड़ादान, विरोध

शमशान की जमीन पर बन रहा कूड़ादान, विरोध

ग्रामीणों ने मौके पर प्रधान महोदया को फोन कर अवगत कराया प्रधान पति मौके पर पहुंचकर बताया कि नाप करवा कर तब बनवाया जाएगा कूड़ादान 

संवाददाता रमेश यादव

उत्तर प्रदेश जनपद प्रयागराज जिले के ब्लॉक कौडिहार अंतर्गत माधोपुर चांधन उर्फ घाटमपुर मौजा उधवपुर में 1.10 80 हेक्टेयर में हरिजन शमशान अंकित है जो छोटे बच्चों के मृतक होने पर उनकी समाधि बनाई जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि उसी शमशान की जमीन पर प्रधान द्वारा कूड़ेदान बनाया जा रहा है। जिससे ग्रामीण आक्रोशित होकर स्थल पर पहुंच गए।

तत्पश्चात ग्रामीणों ने स्थल पर ग्राम सभा के प्रधान को फोन करके बुलाया मौके पर प्रधान पति पहुंच कर कार्य को बंद करा कर और लेखपाल को बुलाकर नाप करने के बाद ही कूड़ेदान के कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा प्रधान पति के आश्वासन पर ग्रामीण अपने-अपने घर चले गए प्रधान पति द्वारा एक-दो दिन में उक्त जमीन की नाप करा दी जाएगी।

ग्रामीणों का आरोप था की शमशान की जमीन पर कोई भी अतिरिक्त निर्माण नहीं कराया जा सकता जहां पर लाश को दफन किया जा रहा हो वहां पर कूड़ा दान बनाना ठीक नहीं है ग्रामीणों से कहा कि यह कूड़ा दान श्मशान में नहीं बनाया जा रहा है लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि कूड़ा दान उसी जमीन पर बनाया जा रहा है तब ग्रामीणों ने प्रधान पति से जमीन की पैमाइश कराने के लिए कहा आपसी कहासुनी होने के बाद प्रधान पति ने एक दो दिन में पैमाईश कराने का आश्वासन दिये।

ग्रामीणों का कहना था कि जब तक पैमाईश ना हो जाए तब तक निर्माण कार्य को रोका जाए मौके पर उपस्थित मुन्ना लाल वर्मा, विनोद वर्मा, पूर्व ग्राम प्रधान प्रभु नारायण , बीडीसी सुरेश वर्मा, नान्हें मिश्रा, सुरेश पासी, सुनील पाल आदि लोग मौके स्थल पर मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें सड़क पार करते समय कार ने कुचला दर्दनाक मौत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News