Download Our App

Follow us

Home » धर्म » हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नाग पंचमी

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नाग पंचमी

नाग पंचमी पर नाग देवता को कुछ जगह दूध पिलाने का भी प्रचलन है।

संवाददाता/ संजीत मिश्रा

प्रयागराज जिले में नाग पंचमी गुड़िया का पर्व पूरे जनपद में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है सोमवार के दिन सुबह स्नान ध्यान पूजन के बाद घर-घर में नाग देवता को दूध चढ़ाया गया है भक्तों में शिव मंदिरों में भी पूजा अर्चना किया कुछ घरों में नाग देवता की पूजा भी की गई नाग पंचमी के दिन घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए गए हैं शाम को छोटी-छोटी बच्चियों ने कपड़े के पुतले से गुड़िया बनाई है और चौराहे पर उसे फेंक दिया है परंपरा के अनुसार छोटे छोटे बालक और छोटी छोटी बच्चियां इस दिन नया वस्त्र धारण कर नाग पंचमी का पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास उमंग के साथ मनाते हैं चौराहों के पास ढोल नगाड़े के साथ नाग पंचमी गुड़िया का पर्व धूमधाम से मनाया गया है जहां हजारों लोगों की भीड़ लगी रही।

कुछ स्थानों पर इस दिन मेले का आयोजन भी किया गया है कपड़े की बनी पुतला रूपी गुड़िया को बच्चियों द्वारा फेकने के छोटे-छोटे बच्चों ने कपड़े की पुतला रूपी गुड़िया की डंडे से पिटाई की है गांव से लेकर शहर तक नाग पंचमी का पर्व बड़े उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया है नाग पंचमी एक जीवंत त्योहार है जहां भक्त नाग देवता की पूजा और दूध चढ़ाते हैं। इस अनुष्ठान का पालन अपने प्रियजनों, विशेषकर भाइयों के लिए सुरक्षा की मांग करके किया जाता है। यह एकता का दिन है, जहां लोग परिवार के बंधन का जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं और नाग देवताओं से आशीर्वाद मांगते है।

इसे भी पढ़ें एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुनकर किये निस्तारण

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से इस दिन तक होगा खाद्यान्न का वितरण। संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा