Home » क्राइम » चौकी इंचार्ज द्वारा व्यापारी को पीटने पर जमकर हुआ हंगामा

चौकी इंचार्ज द्वारा व्यापारी को पीटने पर जमकर हुआ हंगामा

पीड़ित व्यापारी के प्रतिष्ठान पर हुई सैकड़ों व्यापारियों की बैठक में चौकी इंचार्ज ने व्यापारियों से माफी मांगी

संवाददाता- प्रिंस रस्तोगी

UP जनपद- मेरठ मवाना

फलावदा: नगर के मवाना मार्ग स्थित सोमवार देर रात व्यापारी शुभम बर्गर वाले की दुकान पर देर रात चौकी इंचार्ज बिजेंदर ने व्यापारी शुभम को बिना वजह गाली गलौज मारपीट व दुर्व्यवहार किया उक्त मामले को लेकर नगर के व्यापारी एकत्रित होकर दुकान पर पहुंच गए और पुलिस के प्रति जमकर आक्रोश पनप गया जिसको लेकर व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया उक्त मामले को लेकर मंगलवार को व्यापारी शुभम के आवास पर कस्बे के सैकड़ो व्यापारी बैठक में शामिल हुए युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आशु पालीवाल एवं छात्र नेता प्रशांत खटीक आदि सभी व्यापारियों ने चौकी इंचार्ज बिजेंदर पर आरोप लगाते बताया कि आए दिन चौकी इंचार्ज द्वारा कस्बे के दुकानदारों के साथ दुर्व्यवहार में मारपीट की जा रही है जिसमें सभी व्यापारियों ने बैठक में आरोपी चौकी इंचार्ज बिजेंदर को हटाने की मांग की।

बैठक में पहुंचे थाना प्रभारी धीरेंद्र उपाध्याय अपने साथ चौकी इंचार्ज बिजेंदर को लेकर पहुंच गए जिस पर दरोगा विजेंद्र ने पीड़ित व्यापारी से माफी मांग कर भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की अपील की जिस पर पीड़ित व्यापारी से समझौता हो गया। 

बैठक में मुख्य रूप से चेयरमैन अशोक सैनी, समाजसेवी अनुज सैनी ,भाजपा नेता अशोक खेपड़, संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन के जिला महामंत्री कृष्ण गोपाल उर्फ पप्पू सैनी, शशांक रस्तोगी, नरेंद्र खटीक, मोहित मुखिया, गौरव, परविंदर, प्रिंस राजेंद्र ठेकेदार, राजू सैनी, जाफिर अली, नईम मिस्त्री, मरकूब पान वाले, डॉ अरशद, नसीम, शकील, मोहित आर्य, सुधीर कुमार, सुबोध सैनी, भूरा कुरैशी, अखलाक कुरैशी, आरव राजपूत, विपिन रस्तोगी, पीयूष अग्रवाल, बबली आढती , आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें श्रृंग्वेरपुरधाम: मां गंगा की दिव्य गंगा आरती 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News