Home » क्राइम » अधिकारियों की मिलीभगत से नहीं मिल रहा है राशन

अधिकारियों की मिलीभगत से नहीं मिल रहा है राशन

राशन दे रही है सरकार लेकिन नहीं पा रही है गरीब जनता 

संवाददाता/ संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिला आखिर कब तक कोटेदार डालते रहेंगे गरीबों के राशन पर डाका। अधिकारियों व कोटेदार के मिली भगत का कब होगा अंत, आज बड़े पैमाने में अधिकतर कोटेदार कार्ड धारकों को 10% कम वजन राशन दिया करते हैं लेकिन किसी भी विभागीय कर्मचारी अधिकारी को बताने के बावजूद भी कोटेदार पर नहीं होती है कोई भी कानूनी कार्रवाही कार्डधारक को ही होना पड़ता है अपमानित आखिर कब सुधरेगा गड़बड़ झाले का ये खेल।

कब होगी ऐसे कोटेदारों पर कार्यवाही कब जागेंगे सो रहे अधिकारी गरीब जनता को कब मिलेगा पूरा राशन सरकार की योजना पर बट्टा लगा रहे हैं कोटेदार राशन का पूरा पैसा लेने के बाद भी पूरा राशन नहीं दिया जा रहा है।

कम राशन तौलने के बाबत जब कोटेदारों से बात की गई तो बताया गया की हमें ऊपर से ही राशन कम मिलता है, बोरियां में राशन कम होता है, ऊपर के अधिकारियों को हर माह कमीशन देना पड़ता है वो अलग। जिसका असर गरीब जनता को उठाना पड़ता है।

सरकारी राशन का गरीब जनता को नहीं मिल रहा सम्पूर्ण लाभ शिकायत करने के बाद भी अधिकारी नहीं देते ध्यान कोटेदार घटतौली से नहीं आ रहे बाज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब जनता के लिए सस्ते में गल्ले की व्यवस्था कोटेदार द्वारा कराई गई है लेकिन स्थितियां है की एक यूनिट पर 5 किलो राशन मिलता है जबकि उस राशन की तौल आप बाहर किसी दुकान पर करवाएं तो लगभग 1 किलो राशन कम मिलता है और कभी भी किसी भी कोटेदार के यहां कोई अधिकारी जांच करने नहीं आते जबकि अधिकारियों को चाहिए कि बीच-बीच में राशन बांटते समय कोटेदार के यहां घटतौली की जांच करनी चाहिए ताकि गरीब जनता को पूरा राशन मिल सके और अगर कोई कोटेदार के खिलाफ उंगली उठाता है तो कोटेदार द्वारा उसको धमकी दी जाती है कि तुमको राशन नहीं दिया जाएगा इस वजह से गांव में गरीब जनता कुछ बोल नहीं पाती और कोटेदारों का जुल्म सहन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े गौशाला की स्थिति बद से बत्तर देख उच्च अधिकारियों से शिकायत करना पड़ा भारी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News