Home » कृषि » बारिश होने से खिले किसानों के चेहरे

बारिश होने से खिले किसानों के चेहरे

बारिश होने से खिले किसानों के चेहरे, बारिश होने से धान की खेती में आई हरियाली किसानों में खुशी

संवाददाता संजीत मिश्रा

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में कई दिनों से बारिश न होने से धान की फसल सूख रही थी जिससे किसानों का खून सूख रहा था आज झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी जिसकी वजह से धान की फसल सूख रही थी ट्यूबबेल के पानी से किसान सिंचाई करते थे दो दिन के बाद पानी सूख जाता था और धान की खेती सूखने लगती थी आज इंद्रदेव प्रसन्न हुए और झमाझम बारिश हुई और किसानों के चेहरे पर हरियाली आ गई और वहीं धान की फसल में भी हरियाली देखने को मिल रही है जहां पर धान की खेती नष्ट होने के कगार पर थी वहीं बरसात से धान की खेती की रौनक बढ़ गई है और किस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

बातचीत में किसान निर्मल पटेल से बात हुई तो उन्होंने बताया कि यह जो बरसात हो रही है यह धन की खेती के लिए अमृत के समान है उन्होंने यह भी बताया की जो सिंचाई हम लोग धान के खेत में करते थे वह पानी दो दिन में सूख जाता था और इस बारिश का पानी धान की खेती के लिए काफी लाभकारी है और इस बरसात से धान की खेती को लगभग एक हफ्ते से 10 दिन तक पानी की आवश्यकता की पूर्ति इस बरसात के पानी से हो जाएगी। उसके बाद अगर बीच में एक दो बार बरसात हो जाएगी तब ठीक है नहीं होगी तो भी अब धान की फसल नहीं सूखेगी किसान अपनी ट्यूबवेल का सहारा लेकर और अपनी धान की फसल को सूखने से बचा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें अधिकारियों की मिलीभगत से नहीं मिल रहा है राशन

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News