स्वैच्छिक आंदोलन है स्काउटिंग, मानव-जाति की सेवा और प्रकृति के संरक्षण के लिए
भदोही (सीतामढ़ी): दयावंती पुंज डिग्री कॉलेज के शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान स्काउट-गाइड कार्यक्रम में बी०एड्० चतुर्थ छमाही के विद्यार्थियों ने विभिन्न अनुशासनों को सीखने का प्रयास किया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री चंद्रेश राय, जिला संगठन आयुक्त श्री ऋतुराज श्रीवास्तव और ट्रेनिंग काउंसलर गाइड सुश्री अंकिता शुक्ला ने दूसरे दिन के स्काउट-गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वज शिष्टाचार के बाद विद्यार्थियों को स्काउटिंग-गाइडिंग की उत्पत्ति, स्काउटिंग गाइडिंग की विभिन्न शाखाएँ और यूनिट लीडर का प्रगतिशील प्रशिक्षण आदि में प्रशिक्षित किया।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ० अंजलि सिंह ने स्काउट के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्काउटिंग मानव-जाति की सेवा और प्रकृति के संरक्षण के लिए एक शैक्षिक आंदोलन है। स्काउट के माध्यम से विद्यार्थियों में त्याग, नैतिकता एवं परोपकार की भावना जाग्रत होती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ० अनित दुबे, किशोर कुमार पाण्डेय, डॉ० अरविन्द उपाध्याय, दीपा गुप्ता, संतोष दुबे, विकास दुबे, आलोक शुक्ल और अनिता राज निरंजन आदिक शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें प्रयागराज : धूमधाम से मनाई गई नागपंचमी